Advertisment

गुरु जीवन में करते हैं उजाला: CM मोहन ने इंदौर में मनाई गुरु पूर्णिमा; खंडवा में दादा के दरबार में पहुंचे 4 लाख भक्त

Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा का पर्व आज, खंडवा में दादा धूनी वाले के दरबार में उमड़े श्रद्धालु, CM मोहन इंदौर में मनाएंगे महोत्सव

author-image
Preetam Manjhi
गुरु जीवन में करते हैं उजाला: CM मोहन ने इंदौर में मनाई गुरु पूर्णिमा; खंडवा में दादा के दरबार में पहुंचे 4 लाख भक्त

हाइलाइट्स

  • देशभर में धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा
  • दादा धूनी वाले के दरबार में पहुंचे 4 लाख लोग
  • CM मोहन यादव इंदौर महोत्सव में हुए शामिल
Advertisment

Guru Purnima 2024: आज पूरे देश ने गुरु पूर्णिमा का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया। बात करें मध्यप्रदेश की तो प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने इंदौर के अहिल्या विश्वविद्यालय में गुरु पूर्णिमा मनाई। सीएम ने कहा कि एक गुरु ही होता है, जो इस अंधकार भरे जीवन में प्रकाश करता है। वहीं खंडवा में धूनी वाले दादा के दरबार में करीब 4 लाख लोगों से ज्यादा लोगों ने मत्था टेका और धूनीमाई में आहूति दी।

सीएम मोहन यादव ने इंदौर में मनाई गुरु पूर्णिमा

वहीं,  सीएम मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में गौ-सेवा की इसके बाद वे इंदौर पहुंचे और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में गुरु पूर्णिमा मनाई। सीएम ने कहा कि कॉलेज में कुलपति को कुलगुरु कहने की नींव इंदौर में ही पड़ी है।

उस समय मैं उच्च शिक्षा मंत्री पद पर था और इंदौर आया था। जीवन में गुरु ही उजाला करते हैं, इसलिए कुलपति को कुलगुरु कहने का प्रस्ताव बनाया। साथ ही सीएम ने कहा कि शिक्षक दिवस, गुड़ी पड़वा की तरह गुरु पूर्णिमा के त्योहार को भी पूरे मध्यप्रदेश में हर साल मनाया जाएगा।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1814918368836694465

खंडवा में 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे गुरु पूर्णिमा मनाने

खंडवा में दादा के दरबार में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर करीब 4 लाख लोगों के आने की संभावना है। आपको बता दें कि आज यहां कोई विशेष पूजा और आरती नहीं होगी। एक दिन पहले यहां करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।

इस अवसर पर धार्मिक और व्यापारिक संस्थाओं ने भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया है। करीब 250 स्टॉल पर भक्तों को 56 प्रकार के व्यंजनों को परोसा जा रहा है।

इस रोड से नहीं जा सकेंगे भारी वाहन

इसे लेकर 19 से 21 जुलाई तक शहर के इंदौर रोड नाका, पंधाना रोड नाका, नागचून रोड नाका, हरसूद रोड नाका, जसवाड़ी रोड नाका, मूंदी रोड नाका से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है।

Advertisment

दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर खंडवा के धाम में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। यहां आज मेला भी लगा हुआ है। इसके साथ ही जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा के खास इंतजाम के लिए चार जिलों का पुलिस फोर्स बुलाया गया है। 300 जवानों और 60 CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Morena News: फांसी लगाकर तड़पने की रील बना रहे बच्चे की मौत, कहीं आपका बच्चा भी न हो जाए शिकार; बचने के लिए करें ये काम

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें