Advertisment

Guru Margi:12 साल बाद मार्गी होने जा रहे हैं गुरु, नए साल में इनकी चमकेगी किस्मत, क्या आपको मिलेगा प्रमोशन-इन्क्रीमेंट

Guru Margi:12 साल बाद मार्गी होने जा रहे हैं गुरु, नए साल में इनकी चमकेगी किस्मत, क्या आपको मिलेगा प्रमोशन-इन्क्रीमेंट Guru Gochar 2025 guru ki margi chaal effect mesh vrash kark vrashchik meen astrology hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
Guru-Margi-2025

Guru-Margi-2025

Guru Gochar 2025: हिन्दू धर्म में ग्रहों की चाल बेहद खास मानी जाती है. 12 साल बाद देव गुरु वृहस्पति नए साल 2025 में सीधी चाल चलेंगे. गुरु की मार्गी चाल से मेष से लेकर मीन तक की 12 राशियों में से 4 राशियों के लिए ये गोचर बेहद शुभ रहने वाला है.

Advertisment

चलिए जानते हैं कि 2025 में गुरु कब मार्गी होंगे (2025 me Guru kab margi honge) , गुरु की मार्गी चाल (Margi Guru Effect) किसके लिए शुभ किसके लिए अशुभ होगी.

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय के अनुसार गुरु की मार्गी चाल (Guru ki Margi Chaal) मेष (Mesh) , वृष (Vrash) , कर्क (Kark) , वृश्चिक (Vrashchik) और मीन (Meen) के लिए बेहद खास (Good Effect) रहने वाली है.

गुरु 2025 में कब मार्गी होंगे

ज्योतिष के अनुसार गुरु ग्रह साल 2025 में मई महीने में मार्गी होंगे. गुरु का महा राशिपरिवर्तन 14 मई को होगा

Advertisment

मार्गी गुरु 2025 का शुभ असर (Guru ka Asar)

वैदिक शास्त्र के अनुसार वक्री गुरु के असर से कुछ जातकों को नौकरी, व्यापार, विवाह और प्रेम के मामले में सफलता मिल सकती है। आपको बता दें गुरु धन, शिक्षा, शिक्षक, मंगल कार्य दान और पुण्य के करक हैं।

गुरु के उपाए (Guru ke Upay)

ज्योतिष में गुरु का रंग पीला है. वैदिक शास्त्र के अनुसार पीली चीजों का दान करने, पीले कपड़े पहनने, बड़ों का आदर करने से गुरु ग्रह की कृपा होती है। यदि आप गुरु का अपमान करते हैं तो गुरु ग्रह खराब होता है. जिसके कारण इसके प्रतिकूल प्रभाव देखने पड़ सकते हैं।

2025 में देवगुरु बृहस्पति मार्गी

हिन्दू पंचांग के अनुसार साल 2025 में गुरु बड़ा परिवर्तन करेंगे। गुरु 14 मई 2025 को वृष राशि से निकलकर बुध की राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे। आपको बतादें ये परिवर्तन करीब 12 साल बाद होने जा रहा है।

Advertisment

मार्गी गुरु का मेष राशि पर असर

मेष राशि वालों के लिए गुरु की मार्गी चाल लाभकारी साबित होगी. यदि आप व्यापारी हैं तो आपको लाभ होगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। अगर आपका लम्बे समय से काम अटका है तो वो जल्द पूरा हो सकता है। बड़ों का सम्मान करने पर आपको सफलता मिलेगी। अगर आप मेहनत और लगन के साथ काम करेंगे तो आपको काम में सफलता जरूर मिलेगी.

मार्गी गुरु का वृषभ राशि पर असर

यदि आपकी राशि वृष है तो आपको साल 2025 उत्तम फल की प्राप्ति कराएगा. गुरु गोचर से इन जातकों को शुभ फल मिलेगा। गुरु का गोचर काल आपके लिए आर्थिक लाभ कराएगा. आपकी लाइफ में लव मैरिज के योग बनते दिख रहे हैं। नए लोगों से मुलाकात आपको सम्मान दिला सकती है।

मार्गी गुरु का कर्क राशि पर असर

यदि आपकी राशि कर्क है तो गुरु गोचर के दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आपके प्रेम संबंध भी बढ़ेंगे। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपकी लाइफ में प्रमोशन और इन्क्रीमेंट के प्रबल योग हैं। हालांकि इस दौरान आपको कोई फैसला लेने से पहले विचार कर लेना है. समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा।

Advertisment

मार्गी गुरु का वृश्चिक राशि पर असर

वृश्चिक राशि वालों के जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे। गुरु का गोचर काल आपके लिए मिलाजुला असर दिखाएगा। इस दुआन आपकी मानसिक परेशानी कम होगी। बड़ों का सम्मान आपके लिए लाभकारी होगा। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको मुनाफा हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय बहुत अनुकूल है।

मार्गी गुरु का मीन राशि पर असर

मार्गी गुरु के असर से आपको किसी भी काम में जल्दबाजी से बचना होगा. आपको सफलता के साथ साथ समाज में मान-सम्मान भी मिलेगा. इस गोचर काल में आपको विदेश जाने का प्रबल योग बनते दिख रहे हैं. आर्थिक दृष्टि से ये समय आय में वृद्धि कराने वाला हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Shukra Gochar: शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन, मेष, तुला, मकर की बढ़ा सकता है मुश्किलें, बाकी राशियों के लिए क्या हैं संकेत

guru margi 2025 guru gochar 2025 guru ka rashi parivartan 2025 guru margi may 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें