Advertisment

Guru Ast June 2025: पांच दिन बाद अस्त हो रहे हैं गुरु, विवाह कार्य में डालेंगे अड़ंगा, क्या कहता है ज्योतिष

Guru Ast 8 June 2025: जून में इस दिन अस्त हो रहे हैं गुरु, शादियों में डालेंगे रोड़ा, भड़रिया नवमीं पर नहीं बजेगी शहनाई guru-ast-8-june-2025-effect-vivah-muhurat-bhadli navmi astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Guru-Ast-8-June-2025

Guru-Ast-8-June-2025

Guru Ast June 2025: ज्योतिष में गुरु (Guru Grah) और शुक्र (Shukra Grah) दो ऐसे ग्रह हैं जो व्यक्ति के वैवाहिक जीवन से सीधे संबंधित रहते हैं। इन्हीं ग्रहों में से गुरु एक बार फिर अपनी चाल बदलने वाले हैं।

Advertisment

ज्योतिष की नजर में गुरु का अस्त (Guru Ast) होना विवाह मुहूर्त (Vivah Muhurat) के लिए अच्छा नहीं होता यानी विवाह मुहूर्त गुरु के उदय होने के दौरान ही निकाले जाने चाहिए।

चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से कि जून में गुरु कब अस्त हो रहे हैं। इनके अस्त होने से व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा। साथ ही जानेंगे कि गुरु कब से कब तक अस्त (Guru Ast Date 2025) रहेंगे।

जून में इस दिन अस्त हो रहे हैं गुरु

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार देव गुरु वृहस्पति 8 जून रविवार को एक महीने के लिए अस्त हो रहे हैं। जो 7 जुलाई को उदित होंगे। यानी गुरु ग्रह के 30 दिन तक अस्त होने के चलते शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी।

Advertisment

4 जुलाई को भ​ड़लिया नवमीं पर नहीं होंगे विवाह

ज्योतिषाचार्य की मानें तो भड़लिया नवमीं एक ऐसा मुहूर्त होता है जब बिना किसी मुहूर्त के शादियां कर ली जाती हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। वो इसलिए क्योंकि इस दौरान गुरु ग्रह अस्त रहेंगे। जब गुरु ग्रह अस्त होते हैं तो विवाह कार्य नहीं किए जाते।

साल में दो से तीन बार अस्त होते हैं गुरु

ज्योतिषीय गणना के अनुसार गुरु ग्रह साल में दो या तीन बार अस्त होते हैं। ऐसे में इस बार गुरु जून महीने में 8 तारीख को अस्त होने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 

Astrology Hindi News Vivah Muhurat 2025 Guru Ast 8 june 2025 effect vivah muhurat 2025 june Grah Gochar 2025 bhadli navmi 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें