Advertisment

Gurmeet Choudhary: सड़क किनारे अनजान शख्स को CPR देकर एक्टर ने बचाई जान, फैंस बोले-जय श्री राम

एक्टर गुरमीत चौधरी का रियल हीरो वाला वीडियो सामने आया है जहां पर सड़क किनारे एक अनजान शख्स की जान बचाई है।

author-image
Bansal News
Gurmeet Choudhary: सड़क किनारे अनजान शख्स को CPR देकर एक्टर ने बचाई जान, फैंस बोले-जय श्री राम

Gurmeet Choudhary: टीवी सीरियल के जाने माने एक्टर गुरमीत चौधरी ( Gurmeet Chaudhary) को जहां रामायण के किरदार जयश्रीराम के नाम से जानते है वहीं पर एक्टर अपने काम को लेकर पहले से ही पॉपुलर है। ऐसे में ही एक्टर का रियल हीरो वाला वीडियो सामने आया है जहां पर सड़क किनारे एक अनजान शख्स की जान बचाई है।

Advertisment

वीडियो में आया नजर

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देख सकते है कि, एक व्यक्ति सड़क किनारे जमीन पर गिरा हुआ है। इस मौके पर गुरमीत आगे आते हैं और उसे सीपीआर देते हैं। इस मौके पर एक्टर बाकी लोगों से भी उस शख्स की मदद करने के लिए कहते हैं।

https://twitter.com/i/status/1709985113348706699

गुरमीत को यूं देखकर वहां लोगों की भीड़ लग जाती है। इसके बाद हर कोई अभिनेता को धन्यवाद देता हुआ नजर आता है। गुरमीत का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

फैंस ने दिया ये रिएक्शन

यहां पर इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने गुरमीत चौधरी को लेकर बात कही है जिसमें कहा, अभिनेता को रियल हीरो है वहीं पर एक यूजर ने लिखा, 'आपके लिए इज्जत और बढ़ गई है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'रियल हीरो गुरमीत पाजी।' इसी तरह एक और फैन ने लिखा, 'आप सच में भगवान राम हो। जय श्री राम।

Advertisment

Image

आपको बता दें, गुरमीत चौधरी टीवी की दुनिया में सालों से काम कर रहे हैं। वहीं पर टीवी सीरियल 'रामायण' में काम करने के दौरान ही सीता का किरदार निभा रही एक्ट्रेस देबीना बनर्जी से प्यार होने के बाद शादी रचाई ,कपल की फिलहाल में दो बेटियां है।

Gurmeet Choudhary, Gurmeet Choudhary gives CPR, CPR treatment, Gurmeet Choudhary saves a man, Gurmeet Choudhary saved lives, Gurmeet Choudhary helps a man, Gurmeet Choudhary news

Gurmeet Choudhary CPR treatment Gurmeet Choudhary gives CPR Gurmeet Choudhary helps a man Gurmeet Choudhary news Gurmeet Choudhary saved lives Gurmeet Choudhary saves a man
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें