नई दिल्ली। Ashadh Gupt Navratri 2023: शक्ति की भक्ति के लिए खास मानी जाने वाली गुप्त नवरात्रि इस महीने 19 जून यानि आज से शुरू हो रही हैं। साल में आने वाली चार नवरात्रियों में से दो गुप्त नवरात्रि तंत्र साधना और तंत्र विद्या के लिए विशेष होती हैं। ऐसे में आपको बता दें कि नींबू को काटना वर्जित माना गया है। तो चलिए जानते हैं इस दौरान क्यों नहीं काटना चाहिए नींबू।
Surya Gochar 2023: ग्रहों के राजा सूर्य कल करेंगे मिथुन में प्रवेश, इन राशियों का चमकेगा भाग्य
क्यों नहीं काटना चाहिए नींबू – Chaitra Navratri 2023
ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे के अनुसार नवरात्रि के नौ दिनों में आपको सबसे अधिक ध्यान में रखने वाली बात ये है कि इस दौरान आपको घरों में नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए। एक विशेष ध्यान देने योग्य बात है कि इन 9 दिनों में नींबू को काटना नहीं चाहिए। क्योंकि अगर आप नींबू काटने का कार्य करेंगे, तो तामसिक शक्तियां आप पर प्रभाव जमा सकती हैं।
Dhamtari News: महास्नान के बाद अस्वस्थ्य हुए भगवान जगन्नाथ, गर्भ गृह में दाखिल, औषधीय काढ़ा से इलाज
क्या हैं नवरात्रि के नियम – Chaitra Navratri 2023
- नवरात्रि के दिनों में हमें मनसा वाचा कर्मणा शुद्ध रहना चाहिए।
- किसी भी प्रकार के मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
- नवरात्र में लोग बाल बनवाना दाढ़ी बनवाना नाखून काटना पसंद नहीं करते हैं।
- शुद्ध रहने के लिए आवश्यक है कि हम मांसाहार, प्याज, लहसुन आदि तामसिक पदार्थों का त्याग करें।
- तला खाना भी त्याग करना चाहिए।
- अगर आपने नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापित किया है या अखंड ज्योत जला रहे हैं तो आपको इन दिनों घर को खाली छोड़कर नहीं जाना चाहिए।
- नवरात्र में प्रतिदिन हमें साफ तथा धुले कपड़े पहनना चाहिए।
- विष्णु पुराण के अनुसार नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोना निषेध है।
- अगर आप इन दिनों मां के किसी मंत्र का जाप कर रहे हैं पूजा की शुद्धता पर ध्यान दें। जाप समाप्त होने तक उठना नहीं चाहिए।
Jagannath Rath Yatra 2023: जगन्नाथ रथयात्रा से जुड़ी रोचक बातें…जो अभी तक नहीं जानतें होंगे आप
Gupt Navratri 2023 : गुप्त नवरात्रि में जरूर करें शत्रु पर विजय, पति-पत्नी प्राप्ति के ये मंत्र