Advertisment

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की बैठक में शामिल होंगे गुपकार नेता, बोले- 370 पर समझौता नहीं

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की बैठक में शामिल होंगे गुपकार नेता, बोले- 370 पर समझौता नहीं, Gupkar leaders will attend PM Modi meeting on Jammu and Kashmir said no agreement on 370

author-image
Shreya Bhatia
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की बैठक में शामिल होंगे गुपकार नेता, बोले- 370 पर समझौता नहीं

श्रीनगर। (भाषा) गुपकर जन घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को बताया कि गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होगा। यह घोषणा यहां अब्दुल्ला के गुपकर रोड स्थित आवास पर केंद्र के निमंत्रण को लेकर चर्चा करने के लिए बुलाई गई पीएजीडी नेताओं की बैठक के बाद की गई। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता एम वाई तारिगामी सहित घटक दलों के नेता नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला के आवास पर पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचे। जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने पिछले दो दिन बैठक करके विचार-विमर्श किया।

Advertisment

आसमान के तारे नहीं मांगेंगे: तारीगामी
बैठक में शामिल हुए गुपकार गठबंधन के प्रवक्ता युसुफ तारीगामी ने कहा, 'हम जम्मू-कश्मीर को लेकर उनसे बात करेंगे। हमारी मीटिंग का कोई एजेंडा नहीं है, सब अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं। हम आपको यकीन दिलाना चाहते हैं कि हम मीटिंग में आसमान के तारे नहीं मांगेंगे। हम वही मांगेंगे, जो हमारा था और हमारा ही रहना चाहिए।' मीटिंग में शामिल मुजफ्फर शाह ने कहा है कि आर्टिकल-370 को लेकर हम कोई समझौता नहीं करेंगे।

Advertisment

6 दलों के नेता शामिल हुए
बैठक में 6 दलों के नेता शामिल हुए, जिसकी अगुवाई फारूख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस (NC) और महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने की। बैठक फारूक अब्दुल्ला के घर पर हुई।

Congress bjp narendra modi Kashmir kashmir news Pakistan jammu kashmir constitution Parliament Jammu and Kashmir Jammu Hindi Samachar Jammu News in Hindi Latest Jammu News in Hindi Article 370 Mehbooba Mufti delimitation Gupkar alliance Gupkar Declaration jammu manoj sinha pdd pdp valley
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें