Advertisment

गुना एसडीएम की गाड़ी पर लॉक लगाना पड़ा महंगा: 6 टोइंग कर्मचारी थाने में बंद, शाम को मिली जमानत

author-image
Kushagra valuskar
गुना एसडीएम की गाड़ी पर लॉक लगाना पड़ा महंगा: 6 टोइंग कर्मचारी थाने में बंद, शाम को मिली जमानत

Guna News: नो पॉर्किंग में खड़े होने वाली गाड़ियों पर चालान करने वाली कंपनी के कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। उन्होंने एसडीएम शिवानी पांडे की गाड़ी में व्हील लॉक लगा दिया था। इस कारण ठेका कंपनी के छह कर्मचारियों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा।

Advertisment

बुधवार को दिनभर पुलिस स्टेशन में रहना पड़ा। शाम को एसडीएम ने जमानत दी। जानकारी के अनुसार, सर्किट हाउस में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामने ठेके के संचालक और कर्मचारियों को एसडीएम पांडे ने फटकार लगाई।

मंगलवार को एबी रोड पर पशुपतिनाथ मंदिर के सामने नो पार्किंग में एसडीएम की गाड़ी खाड़ी थी। टोइंग कर्मचारियों ने वाहन पर लॉक लगा दिया। वाहन चालक आया और बताया कि कार एसडीएम की है। यातायात आरक्षक ने वाहन को बिना चालन के ही छोड़ दिया।

publive-image

यह भी पढ़ें-नेत्र शिविर में ऑपरेशन कराना पड़ा भारी, भिंड में गई 8 लोगों की आंखों की रोशनी

Advertisment

पेट्रोल पंप से 1.98 लाख रुपये की लूट

गुना से आठ किमी दूर एक पेट्रोल पंप पर बुधवार तड़के 4.30 बजे लूट हो गई। बदमाशों ने पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और 1.98 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई।

लूट की घटना गादेर स्थित मां भगवती पेट्रोल पंप पर घटी। दो बदमाश पंप पर पहुंचे। उन्होंने पंपकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान एक बदमाश थैला लेकर ऑफिस में घुसा और गल्ले में रखे पैसे भर लिए। कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप मालिक और पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी।

किसान से ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

विजयपुर इलाके में मंडी में फसल बेचकर लौट रहे पिता-बेटे और भतीजे के साथ मारपीट और ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटने लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लूट की वारदात को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया। पुलिस ने लूटी गई ट्रैक्टर बरामद कर ली।

Advertisment

बालाभेंट गांव निवासी उधम सिंह अपने बेटे दीपक और भतीजे अमग के साथ मंगलवार शाम को कुंभराज मंडी में फसल बेचकर लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम डोंगर भमावद रोड के बीच कार ने ट्रैक्टर के अगले हिस्से में टक्कर मार दी।

मारपीट कर ट्रैक्टर ले गए

कार सवार तीन लोग ट्रैक्टर के सामने खड़े हो गए। उन्होंने उधम, दीपक और अमर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। मामले में विजयपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों की तलाश में छापेमारी गई है। तीनों आरोपी रवि मीना, भरत मीना और जितेंद्र कलावत को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें-अवैध प्रॉपर्टी पर अंकुश लगाने सुप्रीम गाइडलाइन, कंप्लीशन सर्टिफिकेट न होने पर नहीं मिलेगा लोन, अफसरों पर भी गिरेगी गाज!

Advertisment
MP news Guna News sdm shivani pandey no parking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें