Advertisment

हैवानियत की हद पार: गुना में 12 साल की मासूम से गैंगरेप, छोड़ने के लिए गुहार लगाती रही बच्ची, नहीं पसीजा दरिंदों का दिल

Guna News: हैवानियत की हद पार: गुना में 12 साल की मासूम से गैंगरेप, छोड़ने के लिए गुहार लगाती रही बच्ची, नहीं पसीजा दरिंदों का दिल

author-image
Preetam Manjhi
हैवानियत की हद पार: गुना में 12 साल की मासूम से गैंगरेप, छोड़ने के लिए गुहार लगाती रही बच्ची, नहीं पसीजा दरिंदों का दिल

हाइलाइट्स

  • हैवानियत की हद पार
  • गुना में 12 साल की मासूम से गैंगरेप
  •  मासूम ने बताई आपबीती
Advertisment

Guna News: मध्य प्रदेश के गुना से बड़ा ही शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 13 साल नाबानिग लड़की के से साथ दरिंदगी की गई। आपको बता दें कि तीन नाबालिगों ने मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। मामला गुना जिले के बमोरी थाना क्षेत्र का है। नाबालिग लड़की के साथ ये घिनौना कृत्य इस तरह किया गया कि लड़की सदमें में पहुंच गई है।

मासूम के शरीर में आईं चोटें

जानकारी के मुताबिक नाबालिग कक्षा 6 में पढ़ती है। जिसकी उम्र महज 13 है। बच्ची अपने पिता के निधन के बाद अपने मामा के घर पर रह रही थी। मासूम घर के पास बने खलियान में भूसा लेने गई थी, इसी दौरान तीन नाबालिक लड़के आए और उसे खींच कर ले गए।

तीनों ने सुनसान जगह पर ले जाकर एक के बाद एक तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची रोते-बिलखते हुए छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन तीनों दरिंदे उसके शरीर को एक के बाद एक नोचते रहे। बच्ची ने रहम की भीख तक मांगी, लेकिन दरिंदों का दिल नहीं पसीजा। इस दरिंदगी की घटना के दौरान बच्ची के शरीर में कई चोटें आई हैं।

Advertisment

कच्ची उम्र में इस तरह की वारदात?

पढ़ाई की उम्र में गैंगरेप करने की सोच तीनों नाबालिगों में कैसे और क्यों आई, ये तो बाकई सोचने वाली बात है। ये घटना ने पूरी समाज को झकझोर कर रख दिया है। कच्ची उम्र में इस तरह की वारदात को अंजाम देने की हिम्मत आखिर कैसे हो गई। ये एक बड़ा सवाल है।

 मासूम ने बताई आपबीती

पीड़िता को इलाज के लिए गुना के जिला अस्पताल (Guna News) में भर्ती कर दिया है। जहां उसका मेडिकल चेकअप किया गया। इसके साथ ही महिला पुलिस ने पीड़िता के साथ काउंसलिंग की। जिसमें पीड़ित लड़की ने खुद के साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। बच्ची अभी भी काफी डरी और सहमी हुई है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

मामले में पुलिस ने बमोरी थाने में फिलहाल तीनों नाबालिक लड़कों के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ही तीनों नाबालिक फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: BSNL Property Sale: एमपी में BSNL की ये प्रॉपर्टी होंगी नीलाम, केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी; सिर्फ इतनी रहेगी कीमत

Advertisment
चैनल से जुड़ें