Advertisment

Guna Police Custody Death : इज्तिमा से लौटने के बाद इसराइल की मौत! 4 आरक्षक लाइन अटैच, बेटी ने किया बड़ा खुलासा

author-image
Preeti Dwivedi
Guna Police Custody Death : इज्तिमा से लौटने के बाद इसराइल की मौत! 4 आरक्षक लाइन अटैच, बेटी ने किया बड़ा खुलासा

भोपाल।  Guna Police Custody Death राजधानी भोपाल में बीते 21 नवंबर को समाप्त bhopal news हुई इज्तिमा को लेकर एक mp hindi news बड़ी खबर सामने आई है। जहां इस इज्तिमा में शामिल होकर लौटे गुना के युवक की सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसे लेकर मामले में 4 आरक्षकों को लाइन अटैच करके न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मृतक की बेटी का रो—रो कर बुरा हाल है। हालांकि पुलिस और प्रशासन द्वारा शव का पोस्ट मॉर्टम कराकर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है। साथ ही जांच का भरोसा दिलाया है। लेकिन कुछ देर बाद ही परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया था। क्योंकि परिजनों का आरोप है कि व्यक्ति की मौत पुलिस के द्वारा मारपीट करने से हुई है। क्या है पूरा मामला जानते हैं।

Advertisment

आखिर क्या है मामला —
मृतक इसराइल खान गुना के गोकुल सिंह क चक्क का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार वह सोमवार को इज्तिमा से लौटा था। जैसे ही ट्रेन से उतरकर घर के लिए आटो से निकला पुलिस ने उसे रोककर मारपीट के केस में पूछताछ करने लगी। पुलिस का कहना है कि इस दौरान उसे अचानक चक्कर आने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जबकि मृतक के परिवार वालों का कहना है कि इसराइल की मौत पुलिस द्वारा पीटे जाने से हुइ है। इस मामले में पुलिस के 4 आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया है।

गुना में गोकुल सिंह के चक्क का रहने वाला इसराइल खान (30) सोमवार शाम भोपाल इज्तिमा से लौटा था। इंटरसिटी ट्रेन से स्टेशन से उतरकर वह ऑटो से घर के लिए निकला। कुशमौदा चौकी पर उसे पुलिस ने रोका और मारपीट के केस में उससे पूछताछ करने लगे। पुलिस के मुताबिक, उसे चक्कर आने लगे। जिला अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। उधर, मृतक के परिवार का कहना है कि पुलिस ने इसराइल को पीटा, इसी से उसकी मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस कर रही थी पूंछताछ —
आपको बता दें 18 नवंबर को कैंट पुलिस थाने के गोकुल सिंह चक्क इलाके में हुई मारपीट के मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई थी। जिसके बाद कर्थित तौर पर वहां के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था। पुलिस कार्रवाई की अगुवाई कर रहे‎ आरक्षक रविंद्र सोलंकी (जो इसराइल की मौत के‎ मामले में लाइन हाजिर हो चुके हैं) की शिकायत‎ पर कैंट पुलिस ने 8 लोगों पर मामला दर्ज किया था। जिसमें इब्राहिम खान, अफसर खान, सलीम खान,‎ ओवेश खान, खलील खान, अल्ताफ खान,‎ शाहिद खान और इशरू खान का नाम शामिल होना बताया जा रहा है। इसमें से इशरू खान को ही पुलिस असल में इसराइल बता रही है। जिसे पूछताछ के लिए पुलिस ने पकड़ा था। लेकिन अब परिजनों द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि पुलिस की मारपीट की वजह से इसराइल की मौत हुई है। क्योंकि परिजनों का कहना है कि जिस ​दिन 18 नवंबर को मारपीट हुई थी उस दिन तो इसराइल भोपाल इज्तिमे में था।‎

Advertisment
MP Breaking News mp hindi news MADHYA PRADESH HINDI NEWS bhopal hindi news guna crime news guna hindi news " Bhopal Ijtima News" Guna police custody death latest news and updates" guna-police-custody-death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें