Advertisment

Guna News: भानु किरार ने पीएससी में चयनित होकर गुना का नाम किया रोशन

मध्य प्रदेश के गुना जिले के परवाह गांव में रहने वाले भानु किरार का पीएससी में चयन हो गया है। मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने शुभकामनाएं दीं।

author-image
Bansal news
MPPSC Recruitment 2023:  स्टेट फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा के लिए नोटिस जारी, देखें आवेदन की अंतिम तिथि

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के परवाह गांव में रहने वाले छात्र भानु किरार का पीएससी में चयन हो गया है। इसके बाद से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। इस मौके पर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी छात्र के घर पहुंचकर उसे शुभकामनाएं दीं।

Advertisment

भानू ने नाम रोशन किया

उन्होंने कहा कि भानु जैसे होनहार छात्र सभी के लिये प्रेरणादायक है। उन्होंने आगे कहा भानू ने बमौरी विधानसभा का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है।

पंचायत मंत्री पहुंचे ग्राम परवाह

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में भानू का चयन होने पर प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया छात्र के घर पहुंचे।

छोटे स्कूल में पढ़कर भी बड़ी मंज़िल पा सकते हैं

इस अवसर उन्होंने कहा भानू ने अपनी कड़ी मेहनत से सभी को बता दिया है कि गांव में या किसी छोटे स्कूल में भी पढ़कर कड़ी मेहनत से बड़ी से बड़ी मंज़िल पायी जा सकती है।

Advertisment

भानू ने की पंचायत मंत्री की प्रशंसा

वहीं अपने चयन पर भानु किरार ने पंचायत मंत्री सिसोदिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे मंत्री जी हमेशा बमौरी विधानसभा क्षेत्र के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए प्रयासरत रहते हैं। इसलिये उन्होंने यहां डिग्री कॉलेज, कई सीएम राइज स्कूल स्वीकृत कराए हैं।

छात्रों का मनोबल बढ़ेगा

भानू ने आगे कहा कि आज मेरे घर पर आकर उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी हैं, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं, इससे और भी छात्रों का मनोबल बढ़ेगा।

MP Breaking News MP news Guna News bhanu kirar bhanu kirar psc psc news psc result psc selection
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें