हाइलाइट्स
-
कांग्रेस दे रही गुना बीजेपी सांसद केपी यादव को ऑफर
-
सार्वजनिक आयोजनों से केपी यादव ने बनाई दूरी
-
कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हुई तेज
भोपाल। Guna MP KP Yadav: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने एमपी की राजनीति में बड़ी हलचल मचा दी है। उन्होंने गुना लोकसभा सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गुना सीट से मौजूदा सांसद केपी यादव का टिकट काटकर ज्योतिदादित्य सिंधिया को टिकट दिया गया है। इसके बाद से केपी यादव को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्रेस से गुना-शिवपुरी सीट पर सिंधिया के सामने फिर से लोकसभा में मैदान में उतरने का ऑफर दे रहे हैं।
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में गुना-शिवपुरी सीट से कांग्रेस पार्टी से ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव मैदान में थे। उनके सामने बीजेपी ने कांग्रेस में काम करने वाले नेता केपी यादव (Guna MP KP Yadav) को टिकट दे दिया। इसके बाद गुना सीट एक हाई-प्रोफाइल सीट हो गई थी।
जिसमें एक नेता और उसके कार्यकर्ता के बीच का चुनाव का मुद्दा बन गया था और सिंधिया को गुना लोकसभा सीट से बुरी तरह से हार मिली थी, लेकिन सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए और अब उन्हें बीजेपी ने गुना-शिवपुरी से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।
अब केपी यादव फिर से एक कार्यकर्ता के रूप में ही सिंधिया के सामने नजर आ रहे हैं। इस पर कांग्रेस ने केपी यादव को खुला ऑफर दिया है।
सिंधिया अब कल के दौर के नेता
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने गुना सीट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब ज्योतिरादित्य सिंधिया कल के दौर के नेता हो गए हैं। लोकसभा चुनाव में गुना सीट से सिंधिया के सामने केपी यादव (Guna MP Kap Yadav) जैसा योद्धा आएगा और सिंधिया को धूल चटाएगा।
इस बयान के बाद एमपी की राजनीति में गुना सीट से मौजूदा बीजेपी सांसद केपी यादव के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पटवारी के इस बयान के बाद से केपी यादव को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। वही उमंग सिंघार खुले तौर पर केपी यादव को ऑफर दे चुके हैं।
आयोजन में नजर नहीं आ रहे केपी यादव
बताया जा रहा है कि बीजेपी की पहली लिस्ट में गुना सीट से मौजूदा बीजेपी के सांसद केपी यादव (Guna MP KP Yadav) का टिकट कट गया है, उनकी जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
गुना सीट से सिंधिया के उम्मीदवार बनने के बाद से सांसद केपी यादव सार्वजनिक आयोजनों में दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसे में कई तरह के कयास केपी यादव को लेकर अब लगने लगे हैं।
केपी यादव ने अस्वीकारा
बता दें कि जीतू पटवारी के बयान के और उमंग सिंघार के खुले तौर पर केपी यादव (Guna MP KP Yadav) को कांग्रेस में आने के ऑफर को लेकर जब सांसद केपी यादव से पूछा गया तो उन्होंने कांग्रेस की तरफ से मिल रहे खुले ऑफर को खुले तौर पर अस्वीकार कर दिया है।
केपी यादव का कहना है कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसका वो पालन करेंगे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस में बचा ही क्या है।
एमपी से 24 सीटों के नाम की घोषणा
बीजेपी ने शनिवार को देशभर से 195 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस सूची में एमपी की 29 सीटों में से 24 लोकसभा सीटों पर नामों की घोषणा की गई है।
जिसमें गुना सीट से मौजूदा बीजेपी के सांसद केपी यादव (Guna MP KP Yadav) का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है। इस टिकट के कटने के बाद कांग्रेस की ओर से केपी यादव को ऑफर दिया जा रहा है।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या सिर्फ एक केपी यादव (Guna MP KP Yadav) से कांग्रेस का काम बन जाएगा। क्या कांग्रेस प्रदेश की सभी नहीं तो कम से 10 से 12 सीटों पर केपी जैसे योद्धाओं की जरूरत नहीं है। मेरे करन अर्जुन आएंगे की तर्ज पर कांग्रेस का केपी राग उसके कितने काम आएगा देखना दिलचस्प होगा।