गुना। शुक्रवार को हुए एक Guna Mini Bus Accident भीषण हादसें में 3 लोग जिंदा जल गए। मध्यप्रदेश के गुना जिले में सड़क किनारे खड़े कंटेनर से मिनी बस जाकर टकारा गई। जिसमें 3 लोग जिंदा जल गए। इस भीषण हादसे में इंदौर निवासी राजेंद्र के परिवार के साथ हुआ है। चांचौड़ा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव के पास हुए इस हादसे में 17 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। मिनी बस में सवार लोग नींद में थे जब टैंकर से टकराई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई।
मथुरा से लौट रही थी बस
जानकारों की मानें तो बस में सवार लोग मथुरा से लौट रहे थे। उस समय गुना के पास नेशनल हाइवे-46 पर यह भीषण बस हादसा हुआ। चांचौड़ा थाना क्षेत्र के पास नेशनल हाइवे पर सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से मिनी बस टकरा गई। जिससे बस में आग लग गई। हादसे में नींद में रहे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जबकि 17 लोगों ने खिड़की—दरवाजों से कूंद कर अपनी जान बचाई। हादसा करीब सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है।
ये सो गए हमेशा के लिए
बताया जा रहा है कि अपनी जान गंवाने वालों में 20 वर्षीय माधौ पुत्र जगदीश शर्मा निवासी कन्नौद जिला देवास, 19 वर्षीय रोहित पुत्र रामकिशन शर्मा हाल निवासी इंदौर, 13 वर्षीय दुर्गा पुत्री जगदीश शर्मा शामिल है। तीनों के शव कंकाल में बदल गए।