/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Guna-Kisan-Murder-Case.webp)
Guna Kisan Murder Case
Guna Kisan Murder Case: मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक किसान की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इस घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर गुना बीजेपी जिलाध्यक्ष ने एक आरोपी को बूथ अध्यक्ष पद से हटा दिया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस जघन्य अपराध के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और मामले में पूरी गंभीरता से जांच की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि "किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम डॉ. यादव ने मृतक किसान के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-10-27-at-10.58.09-PM.webp)
14 आरोपियों पर नामजद दर्ज किया मामला
किसान हत्याकांड के इस मामले में अब तक 14 आरोपियों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को राउंडअप (हिरासत) कर लिया है। मुख्यमंत्री के अनुसार, मामले में पुलिस द्वारा पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
[caption id="attachment_921521" align="alignnone" width="1246"]
आरोपियों ने दो युवतियों के कपड़े फाड़ दिए थे।[/caption]
पारिवारिक विवाद में आपराधिक कृत्य पर कार्रवाई
बीजेपी ने गुना जिले के ग्राम गणेशपुरा के बूथ अध्यक्ष महेंद्र नागर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई उनके द्वारा पारिवारिक विवाद में किए गए आपराधिक कृत्य की गंभीरता को देखते हुए की गई है।
पार्टी की सदस्यता से भी किया निष्कासित
जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को जारी पत्र में निष्कासन का कारण स्पष्ट किया है। निष्कासन पत्र में उन्होंने लिखा है कि गुना जिले के ग्राम गणेशपुरा में बूथ अध्यक्ष महेंद्र नागर द्वारा पारिवारिक विवाद में आपराधिक कृत्य किया। यह कृत्य संगठन की मर्यादा, सभ्यता और दायित्वों के प्रतिकूल आचरण की श्रेणी में आता है। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Balaghat BJP President Beating Case: बालाघाट में भाजपा मंडल अध्यक्ष पर मारपीट का केस, युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Balaghat-BJP-President-Beating-Case.webp)
Balaghat BJP Mandal President Beating Case: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बालाघाट मंडल के भाजपा अध्यक्ष सतीश लिल्हारे द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर भाजपा नेता के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें