हाइलाइट्स
- गुना में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस टीम पर हमला
- झोपड़ी तोड़ने से नाराज बुजुर्ग ने त्रिशूल से किया हमला
- हमले में थाना प्रभारी घायल, अस्पताल में किया भर्ती
Guna Police trident Attack: मध्य प्रदेश के गुना जिले में अतिक्रमण हटाने का कार्रवाई की हंगामा हो गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान एक बुजुर्ग ने थाना प्रभारी पर त्रिशूल से हमला कर दिया। त्रिशूल के हमले में थाना प्रभारी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने बस स्टैंड निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, जिसके विरोध में बुजुर्ग ने हिंसक प्रतिरोध किया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।
प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ बुजुर्ग का विरोध
पूरा मामला गुना जिले के मधुसुदनगढ़ का है। यहां शनिवार को पुलिस और प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान झोपड़ी तोड़ने से गुस्साए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने त्रिशूल घुमाते हुए हमला कर दिया। हमले में जामनेर थाना प्रभारी थाना प्रभारी सुरेश कुशवाह घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
गणेशपुरा गांव में अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई
प्रशासन के अनुसार मधुसुदनगढ़ में नए बस स्टैंड का निर्माण होना है। बस स्टैंड के लिए गणेशपुरा गांव की 3 हेक्टेयर जमीन दी गई है। जिसमें कुछ जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। इसमें 6 बीघा पर लेखराज और बीघा जमीन पर रघुवीर ने अतिक्रमण किया है। प्रशासन ने सभी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी भी किए थे। शनिवार अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई हो रही थी। राघौगढ़ एसडीएम विकास कुमार आनंद, एसडीओपी विवेक अष्ठाना सहित राजस्व, पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।
कार्रवाई के दौरान बुजुर्ग ने हिंसक प्रतिरोध
मधुसुदनगढ़ में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर प्रशासन ने 10 मकान ढहाए गिए। इस दौरान झोपड़ी तोड़े जाने से नाराज एक बुजुर्ग हाथों में त्रिशूल लेकर बीच में पहुंच गया। आक्रोशित बुजुर्ग त्रिशूल को घुमाते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम की तरफ बढ़ा। पुलिस के जवान लगातार उसे रोकने की कोशिश करते लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान हमला कर दिया। हमले में त्रिशूल लगने से जामनेर थाना प्रभारी TI सुरेश कुशवाह घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके हाथ की उंगलियां फ्रैक्चर हुई हैं।
ये खबर भी पढ़ें… रतलाम में विवाद: मुस्लिम युवक ने हिंदू नेता को थप्पड़ मारा, कहा- तिलक लगाकर मत आना, हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव
हमलावर बुजुर्ग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बुजुर्ग के त्रिशूल घूमाते हुए वीडियो भी सामने आया है। मामले में हमला करने वाले बुजुर्ग को काबू में कर पकड़ लिया है। अब आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP NEWS: एमपी बोर्ड टॉपर्स के लिए तोहफा, 75% लाने वालों को मिलेंगे 25 हजार रुपए, जल्द अपडेट कराएं बैंक डिटेल्स
MP Board: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है। जो छात्र-छात्राएं 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाए हैं, उन्हें राज्य सरकार मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत 25,000 रुपए की राशि प्रदान करेगी। यह राशि सीधे छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारियों को बच्चो को बैंक खातों की जानकारी मांगी है। छात्रों की बैंक जानकारी एक सप्ताह में पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…