MP News: राघोगढ़ थाना क्षेत्र में एक दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है, जहां एक पिता और पुत्र की हत्या कर दी गई। पिता का शव मक्का के खेत में दो फीट गहरा दफनाया गया था, जबकि पुत्र का शव झाड़ियों में दबाकर छिपा दिया गया था। पुलिस ने शनिवार को दोनों शवों को बरामद किया।
मृतक शुक्रवार को घर से बकरी चराने निकले थे, लेकिन जब वे घर नहीं लौटे, तो उनके परिजनों ने रात में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें 12 बकरियों के भी गुम होने का जिक्र था। पुलिस का कहना है कि पहचान छिपाने के इरादे से हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
बकरी चुराने गए थे बेटा पिता
राघोगढ़ के वार्ड 3 के निवासी प्रभुलाल (80) और उनके बेटे लक्ष्मीनारायण (30) बकरी चराने गए थे, लेकिन वे घर नहीं लौटे। परिजनों ने शुक्रवार देर रात उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पिता-पुत्र 15 बकरियों को चराने गए थे, जो अब गायब हैं।
सूत्रों के अनुसार, एक गाड़ी को उस इलाके में जाते और 10 मिनट बाद वापस आते देखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस गाड़ी में बकरियों को भरकर ले जाया गया होगा और चोरी के इरादे से दोनों की हत्या की गई होगी।
मृतकों के परिजनों ने किया चक्काजाम
मृतकों के परिजन और स्थानीय लोगों ने राघोगढ़ में रामनगर रोड पर चक्काजाम कर दिया और बाजार बंद करा दिया। बाद में, वे भरसूला चौराहा पर नेशनल हाईवे-46 पर आ गए, जहां महिलाएं और बच्चे सड़क पर लेट गए, जिससे दोनों तरफ जाम लग गया।
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि उन्हें न्याय मिले और अपराधियों को सजा दी जाए। महिलाओं ने कहा कि वे लाश के बदले लाश चाहती हैं, जबकि कुछ लोगों ने गरीब परिवार को आर्थिक सहायता और अपराधियों को पकड़कर सजा दिलाने की मांग की।