गुना। जिला अस्पताल दारू और मुर्गा पार्टी को लेकर सुर्खियों में है। यहां कोविड सैंपलिंग केंद्र के ऊपर के कमरे में शराब पार्टी मनाई गई, जिसका वीडियो सामने आया है, वीडियो में 7-8 लोग शराब पीते नजर आ रहे हैं। ये मामला जब सामने आया तो कलेक्टर ने लैब असिस्टेंट को सस्पेंड कर दिया। फिलहाल जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें करीब 2 महीने पहले ही अस्पताल के किचन में कर्मचारियों को मुर्गा बनाते हुए पकड़ा गया था। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में मॉनिटरिंग नहीं होने से यहां व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं।
चिप्स के पैकेट भी टेबल पर रखे थे
शराब पार्टी का वीडियो बुधवार शाम को सामने आया है। वीडियो जिला अस्पताल के कोविड सैंपलिंग केंद्र के ऊपर का बताया जा रहा है। नीचे कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की जाती है। अभी यहां ज्यादा लोग नहीं पहुंचते हैं। इसी वजह से यह जगह खाली पड़ी रहती है। वीडियो में 7-8 लोग दिख रहे हैं, जिनके सामने शराब से भरे ग्लास रखे हुए हैं। वहीं, टेबल के नीचे शराब की बोतल भी नजर आ रही है। नमकीन, चिप्स के पैकेट भी टेबल पर रखे हुए हैं।