Advertisment

Guna District Hospital : दारू पार्टी करते दिखे अस्पताल कर्मचारी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जिला अस्पताल दारू और मुर्गा पार्टी को लेकर सुर्खियों में है। यहां कोविड सैंपलिंग केंद्र के ऊपर के कमरे में शराब पार्टी मनाई गई, जिसका वीडियो सामने आया है, वीडियो में 7-8 लोग शराब पीते नजर आ रहे हैं।

author-image
Bansal News
Guna District Hospital : दारू पार्टी करते दिखे अस्पताल कर्मचारी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

गुना। जिला अस्पताल दारू और मुर्गा पार्टी को लेकर सुर्खियों में है। यहां कोविड सैंपलिंग केंद्र के ऊपर के कमरे में शराब पार्टी मनाई गई, जिसका वीडियो सामने आया है, वीडियो में 7-8 लोग शराब पीते नजर आ रहे हैं। ये मामला जब सामने आया तो कलेक्टर ने लैब असिस्टेंट को सस्पेंड कर दिया। फिलहाल जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें करीब 2 महीने पहले ही अस्पताल के किचन में कर्मचारियों को मुर्गा बनाते हुए पकड़ा गया था। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में मॉनिटरिंग नहीं होने से यहां व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं।

Advertisment

चिप्स के पैकेट भी टेबल पर रखे थे
शराब पार्टी का वीडियो बुधवार शाम को सामने आया है। वीडियो जिला अस्पताल के कोविड सैंपलिंग केंद्र के ऊपर का बताया जा रहा है। नीचे कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की जाती है। अभी यहां ज्यादा लोग नहीं पहुंचते हैं। इसी वजह से यह जगह खाली पड़ी रहती है। वीडियो में 7-8 लोग दिख रहे हैं, जिनके सामने शराब से भरे ग्लास रखे हुए हैं। वहीं, टेबल के नीचे शराब की बोतल भी नजर आ रही है। नमकीन, चिप्स के पैकेट भी टेबल पर रखे हुए हैं।

video celebrated in the room Covid Sampling Center district hospital drinking alcohol in the video. GUNA collector suspended Guna District Hospital Negligence Guna District Hospital Negligence NEWS lab assistant. investigation liquor and cock party liquor party
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें