हाइलाइट्स
- CBI ने राघौगढ़ थाना प्रभारी को हिरासत में लिया।
- देवा पारदी की मौत के मामले में की पूछताछ।
- पुलिस कस्टडी में हुई थी देवा पारदी की मौत।
Guna Deva Pardi Custodial Death CBI Case TI Zuber Khan: गुना जिले में चर्चित देवा पारदी की पुलिस कस्टडी में हुई संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने जांच को तेज करते हुए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने राघौगढ़ थाने के थाना प्रभारी जुबेर खान को हिरासत में लिया है। यह मामला 15 जुलाई 2024 की उस घटना से जुड़ा है, जब देवा पारदी को म्याना पुलिस पूछताछ के नाम पर थाने ले गई थी। अगले ही दिन उसकी लाश पोस्टमार्टम हाउस में पाई गई थी, जिससे आक्रोश फैल गया था।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल रही इस जांच में अब तक कई पुलिस अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में आ चुकी है। जुबेर खान की हिरासत से मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मंगलवार सुबह से ही सीबीआई टीम गुना में सक्रिय रही। देर रात राघौगढ़ टीआई को हिरासत में लेकर टीम इंदौर रवाना हो गई। हालांकि, जुबेर खान पर किन आरोपों के तहत कार्रवाई की गई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।
खबर अपडेट हो रही है।