Advertisment

गुना में ट्रक ने कार को मारी टक्कर: तहसीलदार की हालत गंभीर, आरआई और पटवारी घायल, जमीन विवाद सुलाझा कर लौट रहे थे

Guna Deputy Tehsildar Patwari Car Accident: गुना में ट्रक ने कार को मारी टक्कर: तहसीलदार की हालत गंभीर, आरआई और पटवारी घायल

author-image
Rohit Sahu
गुना में ट्रक ने कार को मारी टक्कर: तहसीलदार की हालत गंभीर, आरआई और पटवारी घायल, जमीन विवाद सुलाझा कर लौट रहे थे

रिपोर्ट- पंकज श्रीवास्तव

Guna Deputy Tehsildar Patwari Car Accident: गुना जिले के मावन क्षेत्र में बुधवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें तहसीलदार अनुराग जैन, आरआई कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक कार के ऊपर पलट गया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए।

Advertisment
कैसे हुआ हादसा?

हादसा शाम करीब 5:30 बजे हुआ। तहसीलदार अनुराग जैन अपनी टीम के साथ पगारा इलाके में जमीन विवाद सुलझाने के बाद गुना लौट रहे थे। मावन गांव के पास उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही कार पलट गई, और मक्के से लदा ट्रक भी कार के ऊपर गिर गया। ट्रक पलटने के बाद मक्के की बोरियां कार पर गिर गईं, जिससे उसमें सवार तहसीलदार और उनके साथी फंस गए।

ग्रामीणों और प्रशासन की तत्परता से बची जान

हादसे के तुरंत बाद मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया और गुना प्रशासन को सूचना दी। गुना तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

तहसीलदार अनुराग जैन की हालत गंभीर

तहसीलदार अनुराग जैन को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। आरआई कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी को भी चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार, तहसीलदार की स्थिति नाजुक बनी हुई है और अगले 48 घंटे उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

Advertisment
प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक, एसडीएम शिवानी पांडे और अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल लिया और डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: जोमैटो डिलीवरी बॉय बना सांता: हिंदू संगठन ने बीच रास्ते जबरन कपड़े उतरवाए, बोले- हिंदू त्योहार में भगवा पहनकर जाते हो?

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक तेज गति में था और चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। ट्रक पलटने से यह भी स्पष्ट होता है कि चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: किसान को क्रिसमस की छुट्टी वाले दिन दिया खरीदी का स्लॉट: फसल लेकर 1 दिन पहले ही पहुंचा गया था किसान

MP news Guna accident Guna Deputy Tehsildar Patwari Car Accident: Tehsildar injured guna Tehsildar accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें