Advertisment

भील और बंजारा समुदाय में विवाद: जमीन के झगड़े में शख्स की मौत के बाद बवाल, पुलिस वाहनों पर भी हमला

Madhya Pradesh Guna Bhil Banjara Community Land Dispute Update; मध्यप्रदेश के गुना में मंगलवार को भील समुदाय ने बंजारा बस्ती में आग लगा दी।

author-image
Shashank Kumar
bhil and banjara community

Guna Bhil Vs Banjara Samaj: मध्यप्रदेश के गुना में मंगलवार को भील समुदाय ने बंजारा बस्ती में आग लगा दी है। इससे बंजारा समुदाय के 8 से 10 घर पूरी तरह जल गए। आग से बस्ती में रखे ट्रैक्टर, बाइक, दूसरे सामान और अनाज भी जल गए। 

Advertisment

क्षेत्र में अशांति का आलम यह है कि आरोपियों ने पुलिस बल पर भी हमला किया। इससे पुलिस को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। आगजनी और हमले का आरोप भील समाज पर लगाया जा रहा है। 

यह घटना गुना जिले के फतेहगढ़ इलाके के पन्हेटी गांव की है। जिला मुख्यालय से अब पुलिस फोर्स को गांव भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में भील समाज के लोग यहां मौजूद हैं।

दोनों समुदाय के बीच जमीन को लेकर हुआ था विवाद

दरअसल, 31 अक्टूबर को क्षेत्र के आस-पास के फॉरेस्ट की जमीन को लेकर भील और बंजारा समुदाय में विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों (Guna Bhil Vs Banjara Samaj) में जमकर मारपीट हुई।

Advertisment

इसमें दोनों गुटों से एक-एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से बंजारा समुदाय के व्यक्ति को भोपाल और भील समाज के व्यक्ति को इंदौर में भर्ती किया गया।

इसके बाद इंदौर में इलाज के दौरान सोमवार रात भील समाज के गल सिंह भिलाला की मौत हो गई। इससे आक्रोशित भील समाज ने बंजारा समाज की बस्ती में आग लगा दी। 

भील समाज के शख्स की मौत से आक्रोशित हुए लोग

भील समाज के घायल शख्स की मौत की खबर जैसे ही गांव में उसके परिवार और रिश्तेदारों को लगी, तो वह बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। इधर, गल सिंह की मौत की सूचना मिलते ही बंजारा समाज के अधिकांश लोग गांव से भाग गए।

Advertisment

इसके बाद मंगलवार सुबह भील समाज के लोगों ने बंजारों के 8-10 घरों में आग लगा दी। दो ट्रैक्टर आग के हवाले कर दिए। घरों और खलियानों में रखी मक्का भी जला दी। 

विवाद में घर जल जाने के बाद पीड़ित खुले में रात बिताने को मजबूर हुए। इस दौरान कुछ पीड़ित महिलाएं पुलिस की गाड़ी में बैठकर ठंड से बचती नजर आई।

guna news

ये भी पढ़ें: MP में Medical Field में निकली कई पदों पर भर्तियां, 90 हजार से ऊपर मिलेगी सैलरी, जानें पूरी जानकारी!

Advertisment

पुलिस वाहनों पर भी हमला, पुलिसकर्मी भागे

घटना की सूचना मिलने पर फतेहगढ़ थाने से पुलिस गांव में पहुंची, लेकिन उन्हें गांव में नहीं घुसने दिया गया। पुलिस के वाहनों पर भी हमला किया गया, जिसके चलते पुलिस को वहां से भागना पड़ा। फिलहाल जिला मुख्यालय से पुलिस फोर्स गांव में भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, इस समय 100 से ज्यादा का पुलिस बल गांव में मौजूद है। SDM शिवानी पांडे, SDOP विवेक अष्ठाना समेत कई थानों के TI और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। कलेक्टर, एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं।

एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने बताया कि पिछले महीने दोनों गुटों में झगड़ा हुआ था। एक व्यक्ति इंदौर में भर्ती था, जिसकी सोमवार को मौत हो गई।

मंगलवार सुबह बंजारा समाज के कुछ घरों में आग लगा दी गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जिन लोगों के घरों में आग लगी, उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: MP में मनचला टीआई‌ सस्पेंड: शादीशुदा महिला के पीछे पड़ा, बोलता था- पति को छोड़कर मेरे साथ रहो

Guna News Guna Land Dispute Guna Violence Bhil Samaj Vs Banjara Samaj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें