Advertisment

Guna accident: गुना में दर्दनाक हादसा, सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

author-image
Bansal news
Guna accident: गुना में दर्दनाक हादसा, सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

 Guna accident: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है, मध्यप्रदेश के गुना जिले से है। जहां एक सड़क हादसे में दो  एमआर की मौत हो गई। घटना जिले के बीनागंज इलाके की है। वहीं हादसा सुबह 11 बजे के करीब की बताई जा रही है।  

Advertisment

इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई बता दें कि दोनों फील्ड विजिट पर निकले थे। इस दौरान किसी वाहन को ओवर टेक करते समय यह हादसा हुआ। ओवरटेक करते समय दोनों बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। दोनों मृतकों में से एक मृतक गुना और एक उज्जैन का निवासी बताया जा रहा है। 

दोनों मृतक एमआर का काम करते थे और फील्ड विजिट पर निकले थे। जिले में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। इससे पहले भी कई लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवाई है।

 

news update road accident MP news Guna accident Major accident 2 died field visit mp braking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें