Advertisment

Gumraah Trailer Out: रोंगटे खड़ा कर देगा आदित्य रॉय कपूर की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर ! आपने देखा क्या

बॉलीवुड की ताजातरीन फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर हाल ही में सामने अपकमिंग फिल्म गुमराह का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

author-image
Bansal News
Gumraah Trailer Out: रोंगटे खड़ा कर देगा आदित्य रॉय कपूर की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर ! आपने देखा क्या

नई दिल्ली Gumraah Trailer Out: बॉलीवुड की ताजातरीन फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर हाल ही में सामने अपकमिंग फिल्म गुमराह का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) डबल रोल में नजर आ रहे है तो वहीं पुलिस कॉप की भूमिका में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) धमाका मचाएगी।

Advertisment

2 मिनट 23 सेकंड के ट्रेलर में ऐसा क्या है

यहां पर सामने आया ट्रेलर 2 मिनट 23 सेकंड का है जहां पर ट्रेलर की शुरुआत मृणाल ठाकुर के डायलॉग 'स्पेक्टर एक स्मार्ट क्रिमिनल है' से होती है। इसके बाद फिल्म के हीरो आदित्य रॉय कपूर नजर आते हैं। जो रात को किसी को बेरहमी से मारते दिखाई दे रहे हैं। इस ट्रेलर में एक नहीं बल्कि दो-दो आदित्य नजर आ रहे हैं। वह पुलिस को गुमराह करते दिख रहे हैं। आदित्य रॉय कपूर के अलावा 'गुमराह' के इस ट्रेलर में मृणाल ठाकुर पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार अदा करती दिख रही हैं। मृणाल के अलावा एक्टर रोनित रॉय भी नजर आ रहे हैं। पहली बार आदित्य और मृणाल एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले है।

ट्रेलर देखे यहां 

— T-Series (@TSeries) March 23, 2023

इस साउथ फिल्म की है रीमेक

आपको बताते चलें कि, गुमराह फिल्म की बात करें तो, गुमराह' तेलुगू फिल्म 'थडम' का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें, आदित्य हाल ही वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' में नजर आए थे। वेब सीरीज में आदित्य रॉय कपूर की परफॉर्मेंस की जनता से लेकर क्रिटिक्स तक ने तारीफ की थी।

Advertisment
Aditya Roy Kapur bollywood entertainment hindi news gumraah 2023 remake gumraah release date Gumraah Trailer Gumraah Trailer Out thadam hindi remake gumraah
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें