Advertisment

Gulab Jamun Recipe: इस तरह घर पर ही बनाएं बाजार जैसा गुलाब जामुन, यहां है बनाने की रेसिपी

रोज का मतलब गुलाब और जामुन गहरे परपल रंग की बैरी। गुलाब जामुन का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है।इसे बनाना काफी आसान है।

author-image
Bansal news
Gulab Jamun Recipe: इस तरह घर पर ही बनाएं बाजार जैसा गुलाब जामुन, यहां है बनाने की रेसिपी

Gulab Jamun Recipe: क्या आप जानते हैं? गुलाब जामुन को रोज बैरी भी कहा जाता है। रोज का मतलब गुलाब और जामुन गहरे परपल रंग की बैरी। गुलाब जामुन का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है।

Advertisment

इसे बनाना काफी आसान है। भारतीय लोगों की इस फेवरेट मिठाई को आसानी से घर पर बनाकर अपने परिवार और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

तो आइये जानते हैं घर पर कैसे बनाएं गुलाब जामुन:

गुलाब जामुन की सामग्री

खोया

मैदा या सूजी

बेकिंग सोडा

चीनी

पानी

दूध

हरी इलाइची

घी

गुलाब जामुन बनाने की वि​धि

गुलाब जामुन बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में खोए को अच्छे से मैश कर लें।

उसके बाद इसमें मैदा और बेकिंग सोडा मिलाकर डो तैयार कर लें। (याद रखें डो नरम और लचीला होना चाहिए ड्राई नही)

Advertisment

अगर आपको यह ड्राई लगे तो अपने हाथ गीले करके इस पर दोबारा काम करें।

अब डो को छोटी बॉल्स का आकार दें।

इसके बाद कड़ाही में घी डाले और गर्म कर लें।

घी गर्म हो जाने के बाद इसमें घी का एक छोटा पीस डालकर देखें की वो एक बार में उपर आ रहा है या नहीं.

आंच कम करें और इसमें ब्रेड क्यूब डालकर लाइट ब्राउन होने दें।

अब घी में गुलाब जामुन डालें। (यह एक दूसरे को टच न करें)

आंच को कम कर दें, इन सभी गुलाब जामुन को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।

जामुन को घी से बाहर निकाल लें और चाशनी में दाल दें।

इस तरह बनाएं चाशनी

पानी में चीनी को मिलाकर धीमी आंच पर पकने के लिए रख दें, इसे लगातार चलाते रहें जब तक चीनी पूरी तरह न घुल जाए।

Advertisment

आंच को बढ़ा दें जब चीनी घुल जाए और तक इसे उबाल भी सकते हैं।

इसे तब तक पकाएं जब यह थोड़ा गाढ़ा न हो जाए। जब चाशनी ठंडी हो जाए तो इसमें उंगली डालकर देखें कुछ देर वह पूरी तरह कोट होकर निकलेगी।

इसे छलनी और मलमल के कपड़े से छान लें।

इसे इलाइची डालकर दोबारा उबालें।

इसमें गुलाब जामुन डालें और आंच को बंद कर दें।

इस तरह तैयार है गुलाब जामुन।

————————————

 आपकी आवाज “बंसल न्यूज” (Bansal News) अब व्हाट्सएप्प चैनल पर भी…
⭐ ✨ ⭐ ✨

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग न्यूज और छोटी-बड़ी सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए…
इस लिंक पर क्लिक कर बंसल न्यूज को Follow करें

Advertisment

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

————————————

ये भी पढ़ें: 

BPSC TRE 2023: बिहार टीचर रिक्रूटमेंट के दूसरे चरण के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, जल्द करें आवेदन 

Children’s Day 2023: क्यों मनाया जाता है बाल दिवस, क्या है मुख्य उद्देश्य, जानें यहां

Koffee With Karan 8: कॉफ़ी विद करण शो में दीपिका पादुकोण को कंपीटिशन कहने पर चिढ़ी करीना कपूर, दिया करारा जवाब

Kaam Ki Baat: इस फेस्टिव सीजन अपनाएं ये 5 शानदार तरीके, आपके स्टार्टअप की सेल हो जाएगी ऊपर

BPSC TRE 2023: बिहार टीचर रिक्रूटमेंट के दूसरे चरण के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, जल्द करें आवेदन 

Gulab Jamun Recipe, Gulab Jamun, गुलाब जामुन रेसिपी, Food Recipe, Recipe In India, How to Make Gulab Jamun, गुलाब जामुन

food recipe गुलाब जामुन Gulab Jamun Gulab Jamun Recipe Recipe In India गुलाब जामुन रेसिपी How to Make Gulab Jamun
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें