Advertisment

Gujrat PM Narendra Modi: गुजरात को मिला आज पहला बल्क ड्रग पार्क ! किया परियोजनाओं का उद्घाटन

author-image
Bansal News
Gujrat PM Narendra Modi: गुजरात को मिला आज पहला बल्क ड्रग पार्क ! किया परियोजनाओं का उद्घाटन
गुजरात। Gujrat PM Narendra Modi इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज पहला बल्क ड्रग पार्क गुजरात को मिला। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।
Advertisment
केमिकल सेक्टर से जुड़े प्लांट का लोकार्पण
आपको बताते चलें कि, आज केमिकल सेक्टर से जुड़े अनेक प्लांट का भी आज लोकार्पण हुआ है।अब भरूच बड़ौदा या सूरत के एयरपोर्ट पर निर्भर नहीं रह सकता अब भरूच का अपना एयरपोर्ट होना चाहिए, इसलिए अंकलेश्वर में नया एयरपोर्ट बनाने का आज शिलान्यास किया गया। 
दिवंगत नेताजी को लेकर कही बात
यहां पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिवंगत नेताजी मुलायम सिंह यादव को कहा कि, मुलायम जी की विशेषता थी कि उन्होंने 2013 में जो आशीर्वाद दिया उसमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं आने दिया।राजनीतिक विरोधी बातों के बीच भी 2019 में संसद का आखिरी सत्र था तब उन्होंने कहा था कि मोदी जी सबको साथ लेकर चलते हैं, इसलिए मुझे विश्वास है कि 2019 में फिर से PM बनेंगे, मुलायम सिंह यादव का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मुलायम जी के साथ मेरा नाता विशेष प्रकार का रहा है। जब हम CM के रूप में मिला करते थे तो हम दोनों एक दूसरे के प्रति एक अपनत्व का भाव प्रकट करते थे।
PM Modi Gujarat Visit Gujarat news national politics hindi news Modi Shaikshanik Sankul PM Modi Bharuch Jamnagar visit PM Modi in Gujarat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें