गुजरात। Fake Milk इस वक्त की बड़ी खबर राजकोट से सामने आ रही है जहां पर 4000 लीटर मिलावटी दूध के साथ पुलिस ने 2 को गिरफ़्तार किया। DCP ज़ोन 1 प्रवीण कुमार मीना ने कहा, “हमे सूचना मिली कि नकली दूध बेचा जा रहा है। इसके तहत एक ट्रक को रोक कर पूछताछ कि गई पर ड्राइवर कुछ भी बताने में असफल रहा कि दूध कहा से आया और कहा जाएगा।”
केमिकल मिला दूध बेचा जा रहा था
इस मामले को लेकर DCP प्रवीण कुमार मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि, जांच में पता चला कि दूध को विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थों से बना कर 4 महीने से बेचा जा रहा है। दूध खरीदने वालों के नाम पता चले गए हैं, जिस फैक्ट्री में ये बन रहा था उसकी लोकेशन पता चल गई है। सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट की प्रतिक्षा है।
गुजरात: राजकोट में 4000 लीटर मिलावटी दूध के साथ पुलिस ने 2 को गिरफ़्तार किया।
DCP ज़ोन 1 प्रवीण कुमार मीना ने कहा, “हमे सूचना मिली कि नकली दूध बेचा जा रहा है। इसके तहत एक ट्रक को रोक कर पूछताछ कि गई पर ड्राइवर कुछ भी बताने में असफल रहा कि दूध कहा से आया और कहा जाएगा।”(16.08) pic.twitter.com/OpTQLIYZjg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2022