/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/bhukamp-1.jpeg)
अहमदाबाद । गुजरात के दक्षिण जिले वलसाड में बुधवार की दोपहर 3.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान की वेबसाइट के अनुसार, भूकंप का केन्द्र वलसाड से करीब 46 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में नौ किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का झटका दोपहर 12:46 बजे महसूस हुआ।
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। गौरतलब है कि गुजरात में 2001 में आज ही के दिन 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केन्द्र कच्छ जिले का बचाउ था। इस भूकंप में करीब 13,800 लोगों की मौत हुई थी जबकि 1.67 लोग घायल हुए थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें