Advertisment

Gujrat Big Accident : तेज रफ्तार कार ने घर लौट रहे लोगों को मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत

author-image
Bansal News
Sultanpur Big Road Accident: वाराणसी जा रही मिनी बस अचानक पलटी, दर्दनाक हादसे में दो की मौत

जामनगर। गुजरात के जामनगर में बीती रात एक तेज रफ्तार कार के गरबा कार्यक्रम से घर लौट रहे लोगों के एक समूह के बीच घुस जाने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि दस अन्य घायल हो गये।

Advertisment

शहर के बी-डिवीजन थाने के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि कल रात डेढ़ बजे जामनगर-लालपुर रोड पर यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि चालक कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गयी लेकिन वह उससे निकलकर वहां से भाग निकला। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान आलू चरण (20) के रूप में हुई है और घायल लोगों में दो बच्चे भी हैं।

उनके मुताबिक सभी घायलों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे के बाहर बतायी गयी है। उनके अनुसार सभी घायल दो पड़ोसी परिवारों से हैं। अधिकारी ने बताया कि चालक के विरूद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

road accident accident Train accident car accident gujarat gujarat accident news Gujarat News Bike accident Gujarat Road Accident Surat Accident amritsar train accident train accident today bike train accident train vs bike accident accident trembles gujarat gujarat bus accident gujarat new big road accident gujarat rajkot gas leak accident gujarat road accident latest news gujarat road accident today news train bike accident news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें