/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/punjab-road-accident.jpg)
जामनगर। गुजरात के जामनगर में बीती रात एक तेज रफ्तार कार के गरबा कार्यक्रम से घर लौट रहे लोगों के एक समूह के बीच घुस जाने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि दस अन्य घायल हो गये।
शहर के बी-डिवीजन थाने के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि कल रात डेढ़ बजे जामनगर-लालपुर रोड पर यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि चालक कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गयी लेकिन वह उससे निकलकर वहां से भाग निकला। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान आलू चरण (20) के रूप में हुई है और घायल लोगों में दो बच्चे भी हैं।
उनके मुताबिक सभी घायलों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे के बाहर बतायी गयी है। उनके अनुसार सभी घायल दो पड़ोसी परिवारों से हैं। अधिकारी ने बताया कि चालक के विरूद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें