Advertisment

DC VS GT: गुजरात की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली में कैपिटल्स को दी मात

DC VS GT: गुजरात की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली में कैपिटल्स को दी मात DC VS GT: Gujarat's second consecutive win, beat Capitals in Delhi

author-image
Bansal News
DC VS GT: गुजरात की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली में कैपिटल्स को दी मात

DC VS GT: 4 अप्रैल की शाम दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 का 7वां मुकाबला खेला गया। जहां गुजरात ने आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ IPL 2023 के प्वाइंट्स टेबल में गुजरात ने टॉप स्थान हासिल कर लिया है।

Advertisment

पहले गेंदबाजी करने का फैसला हुआ सही साबित 

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गुजरात के लिए सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को 29 रन के स्कोर पर शॉ के रूप में पहला झटका लगा। उसके बाद शॉन मार्श भी चलते बनें। हालांकि वार्नर और सरफराज खान ने पारी को संभाला। अच्छे लय में दिख रहे वार्नर 37 रन पर अल्जारी जोसेफ का शिकार बन गए। अंत में पंत की जगह टीम में आए अभिशेक पोरेल ने 2 छक्के की मदद से 20 रन ठोके। उनका बखूबी साथ दिया ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने।

S 400: एस-400 एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम से फायर करने की तैयारी में वायु सेना, रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा

पटेल ने 22 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। छोटी-छोटी पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 162 रनन बनाए। गुजरात के लिए शमी और राशिद ने 3-3 विकेट झटके। वहीं अल्जारी जोसेफ को 2 विकेट हासिल हुआ।

Advertisment

सुदर्शन और मिलर ने दिलाई जीत

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की भी शुरूआत खास नहीं रही। पावरप्ले खत्म होने से पहले ही गुजरात ने 3 विकेट गवां दिए थे। हालांकि इसके बाद साई सुदर्शन और विजय शंकर ने पारी को संभाला। अच्छे लय में दिख रहे शंकर 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद सुदर्शन और मिलर ने मुकाबला गुजरात को जीताकर ही दम लिया।

sudharshan- david miller

सुदर्शन ने 48 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं मिलर ने दम दिखाते हुए महज 16 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्को का मदद से 31 रन ठोक डाले। अंत में बताते चलें कि आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी जीत के साथ ही गुजरात ने IPL 2023 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल कर लिया है।

delhi capitals IPL 2023 dc vs gt indian prmiere league
Advertisment
चैनल से जुड़ें