/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/gujarats-first-greenfield-airport-pm-modi-inaugurated-sur.jpg)
राजकोट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को गुजरात में राजकोट शहर के निकट एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यह राज्य का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है और इसे 1,405
करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
इसमें कहा गया कि राजकोट से लगभग 30 किलोमीटर दूर हीरासर गांव में स्थित हवाई अड्डा परिसर 1,025.50 हेक्टेयर (2,534 एकड़) क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें से भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने 1,500 एकड़ क्षेत्र में हवाई अड्डे का
https://twitter.com/ANI/status/1684509464551120896?s=20
निर्माण किया है। विज्ञप्ति के अनुसार, इसमें 3,040 मीटर (3.04 किलोमीटर) लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे है जहां 14 विमान खड़े किए जा सकते हैं।मोदी ने अक्टूबर 2017 में राजकोट शहर के निकट हीरासर गांव में अंतरराष्ट्रीय हवाई
अड्डे का शिलान्यास किया था।प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद अधिकारियों से हवाई अड्डे के तकनीकी पहलुओं के बारे में जाना।
गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मोदी राजकोट शहर के रेस कोर्स मैदान में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (एसएयूएनआई) योजना के आठवें और नौवें चरण का काम हाल में पूरा हुआ है तथा
प्रधानमंत्री इसे जनता को समर्पित करेंगे।
ये भी पढ़ें:
ONGC: ओएनजीसी ‘विवाद से विश्वास-2’ योजना लागू करने में जुटी, पढ़ें विस्तार से
BSE Odisha 10th Board Exam 2024: ओडिशा बोर्ड 10वीं परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन से होगी शुरू
Asian Games: एशियाड में हिस्सा लेंगी भारत की फुटबॉल टीमें, खेल मंत्रालय से हरी झंडी मिली
Numerology: अगर आपको नहीं मालूम है अपना मूलांक, तो ये है पता करने का सबसे आसान तरीका
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें