/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rgtvbjhmkl.jpg)
GT VS PBKS: आईपीएल 2023 में 13 अप्रैल की शाम गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। मोहाली में खेले गए रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने 6 विकेट से बाजी मार ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 153 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने आखिरी ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मैच का लेखा जोखा
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गुजरात के लिए सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने के लिए उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत बेहद खराब रही। प्रभसिमरन सिंह 0 रन पर ही शमी का शिकार बन गए। सिंह के बाद शिखर धवन भी 8 रन के स्कोर पर लिटिल का शिकार बने। उसके बाद मैट शॉर्ट और भानुका राजपक्षा ने पारी को संभालने की कोशिश की। शॉर्ट पंजाब के लिए अच्छी पारी खेल रहे थे, लेकिन राशिद खान ने बोल्ड पर उनकी पारी का अंत किया। शॉर्ट ने 24 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली।
[caption id="attachment_209023" align="alignnone" width="603"]
अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते मैट शॉर्ट[/caption]
शॉर्ट के जाने के बाद जितेश शर्मा ने भानुका राजपक्षा का साथ दिया। दोनों ने मिलकर 27 रन की साझेदारी की। हालांकि जितेश शर्मा 25 रन पर आउट हो गए। शर्मा के जाने के बाद राजपक्षा भी 20 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। आखिर में सैम करण (22) और शाहरूख खान की 9 गेंदों में 22 रन की पारी की बदौलत पंजाब ने बोर्ड पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया।
IPL 2023: धोनी के बाद चेन्नई का कप्तान कौन? वीरेंद्र सहवाग ने दिया जवाब
154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने तेज शुरूआत की। साहा और गिल ने तेजी से रन बटोरते हुए 4.4 ओवर में ही स्कोर 48 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि साहा (30) को रबाडा ने अपना शिकार बना लिया। साहा के जाने के बाद साई सुदर्शन ने गिल का साथ दिया। हालांकि सुदर्शन 19 रन पर अर्शदीप का शिकार बन गए। लेकिन गिल दूसरी छोर पर टिके हुए थे।
[caption id="attachment_209024" align="alignnone" width="1325"]
अर्धशतक बनाने के बाद शुभमन गिल[/caption]
आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 7 रन की दरकार थी। लेकिन सैम करण ने गिल को बोल्ड कर मैच को और रोमांचक कर दिया। गिल ने 49 गेंदों में 67 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकि अंत में तेवतिया ने चौका मार मैच गुजरात के नाम करा दिया। गुजरात ने 19.5 ओवर में 154 रन बना 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें