/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Vadodara-Boat-Accident.jpg)
Vadodara Boat Accident: गुजरात के वडोदरा में हरनी झील में एक नाव के पलटने से गुरुवार को 14 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
बताया जाता है कि स्कूली बच्चे वोटिंग करने के लिए झील पर गए हुए थे। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है और किसकी लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ?
https://twitter.com/AHindinews/status/1747979251230666752
सीएम ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश
गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को नाव हादसे में 12 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और डीएम से 10 दिन में जांच रिपोर्ट तलब की है।
सीएम पटेल ने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के साथ वडोदरा के एसएसजी अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की।
किसी ने भी नहीं पहनी थी लाइफ जैकेट
बताया जाता है कि किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। अगर किसी ने भी लाइफ जैकेट पहनी होती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। किसी मां की गोद सूनी न होती और कोई अनाथ नहीं होता।
स्थानीय विधायक केउर रोखड़िया ने कहा कि मामले के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस समय पहली प्राथमिकता बच्चों की जान बचाना है।
शाम पौने पांच बजे हुआ हादसा
शाम के करीब पौने पांच बज रहे थे। बोट क्षमता से अधिक लोगों का बोझ नहीं झेल पाई और अचानक झील के गहरे हिस्से पर जाकर पलट गई । मौके पर चीख-पुकार मच गई. बोट में सवार बच्चे और बाकी लोग सहायता की गुहार लगाने लगे।
आनन-फानन में पुलिस-प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। लेकिन जब तक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, कई बच्चे डूब चुके थे।
मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान
https://twitter.com/ANI/status/1748005679187829195?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1748005679187829195%7Ctwgr%5Ee0e05fb56baab0f01baeb584077f9cf410dbc044%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fstate%2Fgujarat%2Fgujarat-boat-accident-vadodara-tragedy-who-is-responsible-for-death-of-16-school-kids-teachers%2F543057%2F
नाव हादसे को लेकर PMO ने मुआवजे का ऐलान किया है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे, वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। गुजरात सरकार ने भी सहायता राशि का ऐलान किया है।
गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 ,000 रुपये दिए जाएंगे। गुजरात सरकार ने भी सहायता राशि का ऐलान किया है। गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें:
Delhi Fire News: दिल्ली के पीतमपुरा में घर में लगी आग, 6 लोगों की मौत, 4 महिलाएं भी शामिल
Bilkis Bano Case: बिलकिस केस में 11 दोषियों में से तीन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सरेंडर करने के लिए और समय मांगा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें