IRCTC Kutch Rann Utsav Tour Package: सर्दियों में कच्छ, गुजरात में होने वाले रण उत्सव टेंट सिटी घूमने के लिए बहुत बढ़िया जगह है. गुजरात के कच्छ में हर साल सर्दियों के दौरान रण उत्सव मनाया जाता है. यह आयोजन कच्छ के रेगिस्तान में आयोजित होता है.
यहां जाना पर्यटकों को एक अलग एक्सपीरियंस मिलता है. यहां पर एक शानदार टेंट सिटी बनाई जारी है, जहां टूरिस्ट को मॉडर्न फैसिलिटी के साथ आप रण उत्सव का मजा उठा सकते हैं.
रण उत्सव में रात के समय टेंट के बीच कैंपिंग का अनुभव मिलता है. साथ ही आप यहां गुजरात के फेमस मार्केट से आने वाली पोशाक खरीद सकते हैं. अगर आप भी रण उत्सव में शामिल होना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी का RANN UTSAV WITH BHUJ पैकेज बुक कर सकते हैं.
आप इस टूर में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम से शामिल हो सकते हैं.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – RANN UTSAV WITH BHUJ
डेस्टिनेशन कवर – अहमदाबाद, रण उत्सव टेंट सिटी
कितने दिन का होगा टूर – 6 रातें/7 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 6 दिसंबर 2024
मील प्लान – 5 नाश्ता, 5 दोपहर का भोजन और 5 रात्रि भोजन
ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन
कैटेगरी – 2AC कम्फर्ट
ये भी पढ़ें:
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 59,100 रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 37,800 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 35,000 रुपये देना होगा।
बच्चों का लगेगा अलग किराया
बता दें कि इस ट्रिप पर बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर आप 5 से 11 साल के बच्चे के साथ बेड लेकर ट्रेवल करते हैं तो आपको 29,300 रूपए किराया देना होगा.
वहीं अगर आप 5 से 11 साल के बच्चे के साथ बिना बेड के ट्रेवल करते हैं तो आपको 29,300 रूपए किराया देना होगा.
पैकेज में मिलेंगी अतिरिक्त
इंदौर-आहमदाबाद-इंदौर रिटर्न ट्रेन का किराया 2nd AC चार्टर कोच में होगा, साथ ही अहमदाबाद और वापसी के लिए 2×2 एसी बस द्वारा परिवहन प्रदान किया जाएगा. यात्रा के दौरान 5 नाश्ते, 5 लंच और 5 डिनर सभी शामिल होंगे.
आवास की व्यवस्था इस प्रकार है: अहमदाबाद में लेमन्स ट्री या समान श्रेणी का होटल (1 रात), रण उत्सव प्रीमियम एसी टेंट (2 रातें), और भुज में रेगेंटा रिजॉर्ट या समान श्रेणी का होटल (1 रात)। यात्रा के दौरान सभी दर्शनीय स्थल और भ्रमण कार्यक्रम यात्रा मार्गदर्शिका के अनुसार होंगे। यात्रा बीमा और सभी लागू कर भी शामिल होंगे.
रण उत्सव टेंट सिटी में रहने का अनुभव प्रीमियम एसी टेंट में होगा, जहां सभी भोजन और दर्शनीय स्थल (सीट इन कोच आधार पर) यात्रा मार्गदर्शिका के अनुसार प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा, रिसॉर्ट में मनोरंजन और मस्ती की गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा.
महाकुंभ जाने का बढ़िया मौका: IRCTC का आपके लिए शाही स्नान का खास प्लान, प्रयागराज स्मार्ट टेंट सिटी में ठहरना-खाना फ्री
कुंभ मेला भारत का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है जो हर चार साल में चार अलग-अलग शहरों- प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित होता है.यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक जलसंगम है, जहां लाखों श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए इकट्ठे होते हैं. लोगों का विशवास है कि यहां स्नान करने से पाप धुल जाते हैं.
इस आयोजन में साधू-संतों, भक्तों और विभिन्न अखाड़ों के सदस्य अपनी धार्मिक गतिविधियों में भाग लेते हैं, जिससे यह मेला एक विशाल धार्मिक उत्सव बन जाता है. अगर आप भी कुंभ में बिना परेशानी के जाने का प्लान बना रहें हैं तो आप आईआरसीटीसी का कुंभ पैकेज बुक कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर…