Advertisment

Gujarat : गुजरात में जहरीले धुएं की चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत, 22 अन्य अस्पताल में भर्ती

Gujarat : गुजरात में जहरीले धुएं की चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत, 22 अन्य अस्पताल में भर्ती Gujarat: Six laborers died due to inhalation of toxic fumes in Gujarat, 22 others hospitalized

author-image
Bansal News
Gujarat : गुजरात में जहरीले धुएं की चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत, 22 अन्य अस्पताल में भर्ती

सूरत। गुजरात के सूरत जिले में बृहस्पतिवार को एक फैक्टरी के पास खड़े रसायन से भरे टैंकर से कथित तौर पर निकले जहरीले धुएं की चपेट में आने से कारखाने के छह मजदूरों की मौत हो गई और करीब 22 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। सूरत नगर निगम (एसएमसी) के प्रभारी मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि हादसे के समय मजदूर सचिन औद्योगिक क्षेत्र स्थित रंगाई कारखाने में सो रहे थे। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को सुबह करीब चार बजकर 25 मिनट पर घटना की सूचना मिली।

Advertisment

जबकि 22 अन्य का इलाज चल रहा है

जहरीला धुआं सांस लेते समय शरीर में जाने से करीब 25-26 मजदूर बेहोश हो गए थे, यह धुआं कारखाने के पास खड़े एक टैंकर से निकल रहा था। मजदूरों को ‘न्यू सिविल हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया है। सिविल अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी ओंकार चौधरी ने कहा, ‘‘ छह मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 22 अन्य का इलाज चल रहा है।’’ पारीक ने बताया कि बाद में दमकल विभाग ने गैस का रिसाव रोकने के लिए टैंकर के ‘वॉल्व’ को बंद कर दिया। एसएमसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि टैंकर से रसायन को अवैध रूप से निकालने का काम किया जा रहा था, तभी उसमें से जहरीली गैस का रिसाव हुआ और वह आसपास के इलाकों में फैल गई।

मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया

इससे रंगाई एवं छपाई मिल और आसपास के इलाकों में मौजूद 26 मजदूर बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाके में दो कुत्तों की भी मौत हो गई। नगर निकाय ने कहा कि एहतियाती तौर पर आसपास के इलाके के कुछ लोगों को वहां से निकाला गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ सूरत में गैस रिसाव के कारण कई लोगों की मौत हो गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें। पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

Gujarat News gujarat news online gujarati news gujarati news live gujarati news today gujarati news channel live 4 workers died after leakage of toxic gas gujarati breaking news inhaling toxic gas inhaling toxic gas at chemical factory in palghar laborers died of gas leakage latest news of gujarat toxic gas in water tank workers died in sonipat workers died inhaling toxic gas
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें