हाइलाइट्स
- पावागढ़ शक्तिपीठ में बड़ा हादसा
- गुड्स रोपवे टूटने से 6 की मौत
- मृतकों में 2 मजदूर समेत 4 शामिल
Gujarat Ropeway Accident Tragedy update: शनिवार शाम को गुजरात के पंचमहल जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पावागढ़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें में 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, पावागढ़ में रोपवे के लिए निर्माण सामग्री ले जा रही ट्रॉली टूट कर गिरने से यह हादसा हुआ है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। पंचमहल के डीएसपी डॉ. हर्ष दुधाट ने हादसे की पुष्टी की है।
गुजरात के पावागढ़ में दर्दनाक हादसा, रोपवे टूटने से 6 लोगों की मौत, कई घायल#PavagadhAccident #GujaratNews #RopewayTragedy #BreakingNews #Panchmahal pic.twitter.com/yVlqZ1Zwkk
— Bansal News Digital (@BansalNews_) September 6, 2025
आ रही जानकारी के मुताबिक, पावागढ़ शक्तिपीठ के रोपवे का तार टूटने की वजह से ट्रॉली ऊंचाई से नीचे जमीन में गिर गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल दिया गया है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी आ रही है। मृतकों में 2 मजदूर, 2 लिफ्ट ऑपरेटर, और अन्य दो लोग शामिल हैं।
Panchmahal, Gujarat | Six people died after a trolley carrying construction material for the ropeway in Pavagadh broke down: Panchmahal DSP Dr. Harsh Dudhaat
— ANI (@ANI) September 6, 2025
पावागढ़ में दो अलग-अलग रोपवे हैं
एक श्रद्धालुओं को महाकाली मंदिर तक लाने-ले जाने के लिए और दूसरा सामान और निर्माण सामग्री ढोने के लिए। शनिवार को इसी गुड्स रोपवे में बड़ा हादसा हुआ, जब रोपवे की रस्सी टूटने से 6 लोगों की मौत हो गई। गनीमत रही कि घटना के समय यात्री रोपवे बंद था, जो खराब मौसम के कारण सुरक्षा के लिहाज से बंद किया गया था।
यह भी पढ़ें: UP Roadways Bus Fair: यूपी में ग्रामीण रोडवेज बसों का किराया होगा 20 फीसदी तक कम, 250 नई बसें चलाने की योजना
पिछला हादसा
25 अगस्त 2023 को भी पावागढ़ में रोपवे की रस्सी टूटने की घटना हुई थी, जिसमें 10 से ज्यादा यात्री हवा में बोगियों में फंस गए थे। हालांकि, उस समय सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था और कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। शनिवार को दोपहर करीब 3:30 बजे मालवाहक रोपवे की रस्सी टूटने से 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 लिफ्ट ऑपरेटर, 2 मजदूर और 2 अन्य शामिल हैं। पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव एवं राहत अभियान चलाया गया।
Indore Raja Murder Case: जेल में बंद सोनम को लेकर आया नया अपडेट, 97 दिन बाद शिलॉन्ग कोर्ट में 790 पेज की रिपोर्ट पेश
ndore Raja Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम रघुवंशी जेल में बंद है। राजा का शव मिलने के 97 दिन बाद 6 सितंबर को एसआईटी ने शिलॉन्ग कोर्ट में चार्जशीट पेश की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें