Advertisment

Gujarat Rape: मानवता शर्मसार, ढाई साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के बाद कथित तौर पर हत्या..

Gujarat Rape: मानवता शर्मसार, ढाई साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के बाद कथित तौर पर हत्या.. Gujarat Rape: Humanity shamed, two and a half year old girl allegedly murdered after sexual assault ..

author-image
Bansal News
Gujarat Rape: मानवता शर्मसार, ढाई साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के बाद कथित तौर पर हत्या..

सूरत। गुजरात के सूरत शहर में एक अज्ञात व्यक्ति ने ढाई साल की बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर उसका यौन उत्पीड़न किया और फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्ची बिहार के एक प्रवासी श्रमिक की बेटी है और बृहस्पतिवार को अपने घर के बाहर से लापता हो गई थी। रविवार को एक फैक्ट्री के समीप उसका शव मिला। यह स्थान बच्ची के घर से एक किलोमीटर की दूरी पर है।

Advertisment

सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस को सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, जिसमें पता चला कि ‘बच्ची की हत्या से पहले उस पर यौन हमला’ हुआ था। पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र में दिवाली की रात बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी और उसी दौरान लापता हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया और पुलिस की कई टीमों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

रविवार को एक फैक्ट्री के नजदीक झाड़ियों से बच्ची का शव मिला। दोषी को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। अधिकारी ने बताया कि रविवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन उत्पीड़न से बाल संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

gujarat Gujarat News Gujarat government gujarat news online gujarati news girl raped in gujarat gujarat (indian state) gujarat girl rape gujarat girl raped gujarat minor rape gujarat police Gujarat Rape gujarat rape case gujarati news channel live minor raped in gujarat rape in gujarat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें