
Ahamdabad Plane Crash Update
Ahmadabad Plane Crash Air India International Flight: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। गुरुवार 12 जून की दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानी नगर में एयर इंडिया का प्लान टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और जिसमें 242 यात्री सहित पूर्व CM विजय रूपाणी सवार थे।
हादसे के प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक एयर इंडिया का यात्री विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ के दौरान एयरपोर्ट की दीवार से टकराया और इसके बाद उसमें आग लग गई।
यह हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट के कैंपस से सेट कार्गो ऑफिस के पास हुआ है। इसी इलाके से शहर का मेघानी नगर का इलाका बसा हुआ है। यह विमान गिरने के बाद अहमदाबाद में दूर-दूर से आसमान में उठना काला धुआं दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार पूर्व सीमए विजय रूपाणी इसमें सवार थे।
[caption id="attachment_837131" align="alignnone" width="889"]
Ahamdabad-Plane-Crash-Update-News[/caption]
एयर इंडिया ने जारी किया हॉट लाइन नंबर
हादसे के बाद एयर ​इंडिया ने पैसेंजर से जुड़ी जानकारी के लिए एक हॉट लाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर 1800 5691 444 पर कॉल करके परिजन जानकारी ले सकते हैं।
पूर्व CM विजय रूपाणी थे सवार
जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट में पूर्व CM विजय रूपाणी भी इसमें सवार थे। हालांकि उनकी स्थिति के बारे में कुछ अपडेट सामने नहीं आया है।
अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानी इलाके में एयर इंडिया का प्लेन क्रेश हुआ हैं. गुजरात के मेधानी नगर में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। माना जा रहा है कि यह विमान एयर इंडिया का था।
विमान में पुर्तगाल और ब्रिटेन के यात्री थे सवार
ताजा जानकारी के अनुसार इस इंटरनेशनल विमान में पुर्तगाल के 6 और ब्रिटेन 52 लोग सहित 242 लोग सवार थे।
एयर इंडिया का बयान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Air-India-Tweet-.webp)
इस घटना में एयर इंडिया का आधिकारिक बयान सामने आया है। जिसके अनुसार अहमदाबाद से लंदन के लिए इस विमान ने उड़ान भरी थी।
https://twitter.com/airindia/status/1933086483142902226
लंदन जा रहा था विमान
बताया जा रहा है कि यह यात्री विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। इसमें कई यात्री सवार थे। आसमान में धुएं का गुबार देखते ही अहमदाबाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां हादसे की जगह की ओर रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के इस यात्री विमान में करीब 242 यात्री मौजूद सवार थे।
242 यात्री थे सवार
ताजा अपडेट के अनुसार अहमदाबाद में रहीशी इलाके में ये प्लेन क्रेश हुआ है। एयर इंडिया की इस इंटरनेशनल फ्लाइट में 242 यात्री सवार थे।
बचाव कार्य जारी
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के इस यात्री विमान 242 यात्री सवार थे। बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच गया है। जहां घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है। बीएसएफ की टीम इसमें बचाव कार्य में लगी है। हादसे की जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की फायर ब्रिगेड के अलावा एनडीआरएफ (NDRF) की दो टीमें भी भेजी गई है
अहमदाबाद से लंदन जा रही थी फ्लाइट
एयर इंडिया की ये इंटरनेशनल फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। जिसमें 242 यात्रियों के सवार होने की खबर है। ऐसे में लोगों को बचाने की चुनौती बचाव दल के सामने हैं। एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने मांगी जानकारी
इस घटना की जानकारी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के सीएम से बात की है। इस मामले में ताजा अपडेट मांगा है।
निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत पर गिरा
मेघानी इलाके के जिस जगह पर ये यात्री विमान गिरा है जानकारी के अनुसार यहां एक पांच मंजिला इमारत के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा हैं।
1:39 पर भरी थी उड़ान
जानकारी के अनुसार यात्री विमान ने एयरपोर्ट से 1:39 पर भरी उड़ान थी। जिसके बाद दो मिनट के भीतर ये विमान आग के गोले में तब्दील हो गया।
दो पायलट सहित 10 कैबिन क्रू मेंबर थे सवार
जानकारी के अनुसार इस यात्री विमान में दो पायलट, कैप्टन सुमित संभरवाल सहित 10 कैबिन क्रू मेंबर इसमें सवार थे। ​इनके सा​थ 242 पेसेंजर इसमें बैठे थे।
यह भी पढ़ें : Ahmedabad में Air India का प्लेन क्रैश, अस्पताल लाए गए घायल; Video
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें