Advertisment

Gujarat Phase 1 Election: पहले चरण के लिए 1,362 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, इतने नामांकन हुए खारिज, जानें डिटेल्स

author-image
Bansal News
Gujarat Phase 1 Election: पहले चरण के लिए 1,362 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, इतने नामांकन हुए खारिज, जानें डिटेल्स

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए दाखिल 1,362 नामांकन पत्रों में से 999 वैध पाए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की छंटनी का अंतिम दिन मंगलवार को था। पहले चरण के तहत मतदान एक दिसंबर को होगा। निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के चुनाव के लिए पांच नवंबर से नामांकन पत्र स्वीकारना शुरू कर दिया था। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 14 नवंबर थी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उचित जांच के बाद 999 पत्र वैध पाए गए।उन्होंने बताया कि पांच दिसंबर को 93 सीटों पर होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए अब तक 341 नामांकन पत्र मिल चुके हैं।

Advertisment

दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हुई थी। मुख्यमंत्री भूपेश पटेल बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वह अहमदाबाद की घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट के लिए दूसरे चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद और वड़ोदरा सीट के लिए मतदान होगा। दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है और उनकी छंटनी 18 नवंबर को की जाएगी। पहले चरण के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है, जबकि दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकता है। मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।

Congress कांग्रेस bjp Assembly election Gujarat Election 2022 बीजेपी gujarat gujarat election गुजरात चुनाव Gujarat Elections gujarat assembly elections 2022 gujarat assembly elections gujarat assembly election gujarat assembly election 2022 gujarat election news gujarat elections 2022 gujarat election 2022 opinion poll gujarat election 2022 date gujarat election date gujarat election 2022 date announced gujarat election news latest gujarat election dates Election Nomination gujarat election 2022 election date gujarat elections 2017 असेंबली चुनाव चुनावी नामांकन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें