अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री रुपाणी ने शनिवार Gujarat Next CM दोपहर को राज्यपाल से मुलाकात करके अपना त्यागपत्र सौंप दिया। जिसके बाद भाजपा एक ऐसे चेहरे को कमान सौंपना चाहती है कि जिसकी न सिर्फ प्रशासनिक पकड़ मजबूत हो, बल्कि संगठन में भी दखल हो।
जिसके बाद अब गुजरात के सीएम पद पर मंथन को लेकर मनसुख मंडाविया गांधीनगर में बीजेपी दफ्तर Gujarat Next CM पहुंचे गए हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, मंडविया अगले सीएम हो सकते हैं।
Gujarat: Union Health Minister Mansukh Mandaviya arrives at the BJP office in Gandhinagar.
Vijay Rupani stepped down as the Chief Minister today. pic.twitter.com/ScRhbkgj8U
— ANI (@ANI) September 11, 2021