Advertisment

Gujarat News: गुजरात में नकली दवाओं पर नकेल, 40 लाख की नकली एंटीबायोटिक और गर्भपात की दवा जब्त

गुजरात। गुजरात के साबरकांठा जिले में नकली दवाओं के बड़ी खेप गुजरात खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन के हाथ लगी है।

author-image
Bansal news
Gujarat News: गुजरात में नकली दवाओं पर नकेल, 40 लाख की नकली एंटीबायोटिक और गर्भपात की दवा जब्त

गुजरात।  गुजरात के साबरकांठा जिले में नकली दवाओं के बड़ी खेप गुजरात खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन के हाथ लगी है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो अलग-अलग स्थानों से लगभग 40 लाख रूपये मूल्य की नकली एंटीबायोटिक और गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं जब्त की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Advertisment

गुजरात खाद्य और औषधि नियंत्रण प्रशासन (एफडीसीए) आयुक्त एचजी कोशिया की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, एक गुप्त सूचना के आधार पर एफडीसीए के अधिकारियों ने गुरुवार को हिम्मतनगर के गिरधरनगर इलाके में, दवाई की एक दुकान पर छापा मारा और भारी मात्रा में नकली एंटीबायोटिक दवाएं जब्त कीं।

25 लाख रूपये की नकली एंटीबायोटिक दवा जब्त

कोशिया ने बताया कि इस कार्रवाई में 25 लाख रूपये की नकली एंटीबायोटिक दवाएं शामिल हैं, जिनमें सेफिक्सिम, एजिथ्रोमाइसिन और बैसिलस जैसे घटक होने का दावा किया गया है। उन्होंने बताया कि इन वास्तविक एंटीबायोटिक्स का उपयोग कर गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है।

दवा पर लिखा फर्जी पता

कोशिया ने बताया कि दवाओं पर इसके निर्माता का नाम 'मेग लाइफ साइंसेज, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश' लिखा था। जब अधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश के औषध नियंत्रक से संपर्क किया तो पता चला कि वहां ऐसी कोई कंपनी मौजूद ही नहीं है। विज्ञप्ति के मुताबिक, दुकान का मालिक हर्ष ठक्कर जब इन दवाओं का कोई बिक्री या खरीद बिल नहीं दिखा सके, तब यह स्पष्ट हो गया कि ये दवाएं नकली हैं। अधिकारियों ने कहा कि जब्त की गई दवाओं के चार नमूनों को विश्लेषण के लिए वडोदरा स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया। इन नकली दवाओं के स्रोत का पता लगाने के लिए ठक्कर से पूछताछ की जा रही है।

Advertisment

1274 लाख की नकली गर्भपात दवा जब्त 

उन्होंने बताया कि बाद में एफडीसीए की टीम ने हिम्मतनगर टाउन हॉल के पास एक घर पर छापा मारा और 12।74 लाख रुपये की गर्भपात करने वाली दवाएं और अन्य दवाएं जब्त कीं। इस दौरान अधिकारियों को पता चला कि स्वामीनारायण मेडिकल एजेंसी के मालिक धवल पटेल ने अधिकारियों से अनुमति प्राप्त किए बिना अपने आवास पर अवैध बिक्री के लिए इन दवाओं का भंडारण किया था।

इससे पहले भी हुए ऐसे खुलासे

एफडीसीए ने कहा कि प्रयोगशाला के परिणाम मिलने के बाद वह ठक्कर और पटेल के खिलाफ कानून के अनुसार अदालती कार्यवाही शुरू करेगा। विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों से यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि वे ये दवाएं किससे लेते थे तथा कहां बेचते थे। इसमें बताया कि यह घटनाक्रम अधिकारियों द्वारा गुजरात के विभिन्न शहरों में छापेमारी में 17.5 लाख रुपये की नकली एंटीबायोटिक दवाएं जब्त करने और चार लोगों को हिरासत में लेने के कुछ दिनों बाद हुआ है।

एफडीसीए ने बताया था कि इनमें से कुछ लोग 'बेनामी' कंपनियों के चिकित्सा प्रतिनिधि के रूप में काम करते थे और चिकित्सकों को नकली दवाएं पहुंचाते थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Bihar News: बिहार में ड्यूटी से गायब 2000 टीचरों के वेतन में कटौती, जानिए कितने हुए निलंबित

Bihar Teacher Appointment Letter: शिक्षक नियुक्ति को लेकर बिहार सरकार का मेगा इवेंट, इतने शिक्षकों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र

Delhi Unversity: DU के ईस्ट कैंपस का निर्माण जल्द, NEFA ने विश्वविद्यालय के 930 करोड़ के लोन को दी मंजूरी

Advertisment

America Green Card: व्हाइट हाउस आयोग ने ग्रीन कार्ड पर की सिफारिश, भारतीयों को मिलेगा लाभ

Air India: एयर इंडिया ने की कई नियुक्तियां की घोषणा, क्लाउस गोएर्श बने CFO

gujarat fake medicine Fake Antibiotic FDCA Gujarat Food and Drug Control Administration Sabarkantha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें