Advertisment

Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकी पकड़े, ATS जांच में जुटी

Gujarat News: गुजरात एटीस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आतंकवादियों को पकड़ा है। चारों आतंकी इस्लामिक स्टेट से जुडे हैं

author-image
aman sharma
Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकी पकड़े, ATS जांच में जुटी

Gujarat News: गुजरात एटीएस को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बड़ी कामयाबी हाथ लेगी है। गुजरात के अहमदाबाद में इस्लामिक स्टेट के चार आतंकी पकड़े गए हैं। अभी तक इन चारों आतंकियों की पहचान उजागर नहीं हो पाई है। सूत्रों का कहना है कि ये चारों आतंकी इस्लामिक स्टेट से जुडे हैं और उनका कनेक्शन श्रीलंका से निकल कर आ रहा है।

Advertisment

चारों आतंकियों को अज्ञात स्थान पर लेकर गए

सूत्रों के अनुसार, इन चारों आतंकियों के अहमदाबाद एयरपोर्ट आने का खबर मिली थी। केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात एटीएस के साथ इस अहम जानकारी को साझा किया कि इस्लामिक स्टेट से जुड़े ये चार आतंकवादी एयरपोर्ट पर आए हैं। ये सभी आतंकवादी श्रीलंका के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1792491614864392588

सूत्रों की मुताबिक फिलहाल गुजरात एटीएस चारों आतंकवादियों को एक अज्ञात जगह पर लेकर गई है और पूछताछ शुरू कर दी है। ये चारों आतंकी किस इरादे से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आये थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

कोलंबो से आए थे आतंकी

साथ ही सूत्रों ने भी अहम जानकारी दी कि इनके पास से जो टिकट मिले हैं, उसके आधार पर ये सभी चेन्नई से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आए हैं। वहीं, ये सभी इस्लामिक स्टेट के आतंकी सबसे पहले कोलंबो से तमिलनाडु आए और वहां से फिर अहमदाबाद। इन चारों आतंकियों को एक हैंडलर समय-समय पर गाइड कर रहा था। एटीएस उस हैंडलर की तलाश कर रही है।

Advertisment

बड़ी साजिश का अंदेशा

अहमदाबाद से की टारगेटेड लोकेशन पर पहुंचने से पहले ही गुजरात ATS ने अरेस्ट कर लिया। सूत्रों ने यह भी बताया कि ये आतंकी पाकिस्तान के हैंडलर के आदेश का इंतजार कर रहे थे। एटीएस ने एनक्रिप्टेड चैट्स इन आतंकियों के मोबाइल से हासिल की है।

गुजरात में इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकियों की गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है जब सूरत पुलिस मौलवी सोहेल अबुबकर मामले में जांच में जुटी है। जबकि हाल ही में दिल्ली की तरह अहमदबाद के भी 36 स्कूलों को बम से उड़ानें की धमकी ईमेल के माध्यम से मिली थी। अब इन आतंकियों के अहमदाबाद पहुंचने के बाद गुजरात पुलिस हाई अलर्ट हो गई है।

ये भी पढ़ें- ADR की रिपोर्ट जारी: ओडिशा विधानसभा चुनाव में BJD प्रत्याशी सबसे अमीर, 100 पर आपराधिक मामले; 2 उम्मीदवार अशिक्षित

Advertisment

ये भी पढ़ें- Ms Dhoni Retirement: CSK फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, धोनी के संन्यास पर CEO ने दिया अपडेट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें