Advertisment

गुजरात कैबिनेट में बड़ा बदलाव: हर्ष संघवी डिप्टी सीएम, जडेजा की पत्नी समेत 26 मंत्रियों ने ली शपथ, 19 नए चेहरे शामिल

Gujarat New Cabinet: गुजरात (Gujarat) में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के नेतृत्व में तीसरा मंत्रिमंडल (Third Cabinet) बन चुका है।

author-image
anurag dubey
गुजरात कैबिनेट में बड़ा बदलाव: हर्ष संघवी डिप्टी सीएम, जडेजा की पत्नी समेत 26 मंत्रियों ने ली शपथ, 19 नए चेहरे शामिल

हाइलाइट्स 

  • गुजरात की नई कैबिनेट में बड़ा बदलाव
  • हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम
  • रिवाबा समेत 26 मंत्रियों ने ली शपथ
Advertisment

Gujarat New Cabinet: गुजरात की नई कैबिनेट में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने बड़ा फेरबदल किया है। हर्ष संघवी (Harsh Sanghvi) को डिप्टी सीएम बनाया गया है, जबकि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा (Rivaba Jadeja) को पहली बार मंत्री पद मिला है। कुल 26 मंत्री शपथ ले चुके हैं जिनमें 19 नए चेहरे शामिल हैं। यह कदम 2027 विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2027) की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1979092995329736919

https://twitter.com/ANI/status/1979084895852073375

नई शुरुआत, बड़ा कैबिनेट विस्तार

गुजरात (Gujarat) में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के नेतृत्व में तीसरा मंत्रिमंडल (Third Cabinet) बन चुका है। राजभवन में शपथ समारोह के दौरान सबसे पहले हर्ष संघवी (Harsh Sanghvi) ने मंत्री पद की शपथ ली। उन्हें डिप्टी सीएम (Deputy CM) बनाया गया है। इस नए मंत्रिमंडल में कुल 26 मंत्री (26 Ministers) हैं — जिनमें 19 नए चेहरे (19 New Faces) और 3 महिलाएं (3 Women) शामिल हैं। इस बार कैबिनेट का आकार 16 से बढ़ाकर 26 कर दिया गया है।

सामाजिक और राजनीतिक संतुलन पर जोर

नई टीम में समाजिक संतुलन (Social Balance) का पूरा ध्यान रखा गया है।

  • पटेल समाज (Patel Community) से 8 मंत्री

  • OBC वर्ग से 8 मंत्री

  • SC (Scheduled Caste) से 3

  • ST (Tribal Community) से 4

  • महिलाएं (Women Ministers) – 3

Advertisment

रिवाबा जडेजा की एंट्री से बढ़ी चर्चा

सबसे ज्यादा चर्चा क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा (Rivaba Jadeja) की हो रही है। वे इस बार मंत्री पद पाकर गुजरात की राजनीति में नया अध्याय जोड़ रही हैं उनकी एंट्री को भाजपा (BJP) की “नए चेहरों और जनसंपर्क” की नीति के तहत देखा जा रहा है। रिवाबा का नाम पार्टी की “महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment)” रणनीति से भी जोड़ा जा रहा है।

publive-image

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2025: धनतेरस पर इन चीजों की खरीदारी से बढ़ेगा धन, बरसेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

गुरुवार को सीएम भूपेंद्र पटेल ने पूरी पुरानी कैबिनेट का इस्तीफा स्वीकार किया था। उसके बाद नई टीम को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा आलाकमान और राज्य नेतृत्व ने देर रात तक मंथन किया। यह तीसरी बार है जब भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने हैं। वे पहली बार सितंबर 2021 में सीएम बने थे और फिर दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार। अब उनका तीसरा मंत्रिमंडल शपथ ले चुका है।

Advertisment

2027 चुनाव पर भाजपा की नजर

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह विस्तार सीधे तौर पर 2027 विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2027) की तैयारी से जुड़ा हुआ है। भाजपा अब नए चेहरों, महिलाओं और युवाओं को अधिक जगह देकर जनता में नई छवि बनाना चाहती है। इसके अलावा, गुजरात विधानसभा में कुल 182 विधायक हैं। संवैधानिक प्रावधान के अनुसार कुल मंत्रियों की संख्या 15% तक सीमित रहती है, यानी अधिकतम 27 मंत्री बनाए जा सकते हैं। मौजूदा 26 मंत्री उसी सीमा के भीतर हैं।

ये भी पढ़ें : Gold Price Today: सोने की तेजी पर ब्रेक, धनतेरस से पहले फिसली कीमतें; चांदी भी हुई सस्ती

गुजरात नई कैबिनेट (Gujarat New Cabinet) हर्ष संघवी डिप्टी सीएम (Harsh Sanghvi Deputy CM) रिवाबा जडेजा मंत्री (Rivaba Jadeja Minister) भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल (Bhupendra Patel Cabinet) गुजरात राजनीति 2025 (Gujarat Politics 2025) भाजपा गुजरात सरकार (BJP Gujarat Government)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें