Advertisment

Gujarat Muslim Teacher: मुस्लिम व्‍यक्ति ने हिंदू महिला के नाम की 50 लाख की संपत्ति, जानें इसके पीछे क्‍या रही वजह?

Gujarat Muslim Teacher Hindu Girl Property Transfer Story: गुजरात में अहमदाबाद में रहने वाले 95 साल के एक रिटायर्ड मुस्लिम शिक्षक ने विरासत में मिला अपना घर हिंदू लड़की के नाम कर दिया है।

author-image
Aman jain
Gujarat Muslim Teacher Hindu Girl Inspiring Story Property

Gujarat Muslim Teacher Story

Gujarat Muslim Teacher Story: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले 95 साल के सैयद हुसैन अली अब्बास अली बुखारी जो एक रिटायर्ड मुस्लिम शिक्षक थे। इन्‍होंने अपनी पुश्तैनी संपत्ति एक हिंदू लड़की के नाम कर समाज में मिसाल पेश की है।

Advertisment

सैयद हुसैन अली, अंजुम इस्लाम हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और अपनी शिक्षकीय सेवा के लिए जाने जाते थे। उनकी जिंदगी में एक खास रिश्ता ऐसा था जिसने धर्म और जाति की सीमाओं को पार कर मानवता और स्नेह का एक नया अध्याय लिखा।

झाला परिवार मिला सहयोग

सैयद हुसैन अली के माता-पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। इस कठिन समय में पड़ोस में रहने वाला झाला परिवार उनका सहारा बना। झाला परिवार के बुजुर्गों ने उनकी देखभाल की और उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानकर साथ रखा। इस रिश्ते की गहराई समय के साथ बढ़ती गई।

यह भी पढ़ें- Bhopal Gas Tragedy: एक भयावह त्रासदी के 40 बरस, काली रात क्या होती है, भोपाल से पूछिए…

Advertisment

अस्मिता प्रतापसिंह ने देखभाल

झाला परिवार की बेटी अस्मिता प्रतापसिंह झाला बचपन से ही सैयद हुसैन अली के घर में रह रही थीं। अस्मिता के लिए सैयद हुसैन एक पिता समान थे। 1990 में जब सैयद हुसैन अली रिटायर्ड हुए तब से अस्मिता ने उनकी देखभाल की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। वह एक बेटी की तरह उनके हर सुख-दुख में साथ रहीं और उनकी देख-रेख करती रहीं।

पुश्तैनी मकान अस्मिता के नाम

अस्मिता की देखभाल और उनके प्रति अपार स्नेह को देखते हुए सैयद हुसैन अली ने एक अनोखा निर्णय लिया। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने 50 लाख रुपए मूल्य के पुश्तैनी मकान की रजिस्ट्री अस्मिता प्रतापसिंह झाला के नाम कर दी। यह मकान उनके लिए सिर्फ एक संपत्ति नहीं, बल्कि माता-पिता की दी हुई अमूल्य विरासत था।

95 साल की उम्र में गई जान

गुजरात में अहमदाबाद में रहने वाले 95 साल के एक रिटायर्ड मुस्लिम शिक्षक ने विरासत में मिला अपना घर हिंदू लड़की के नाम कर दिया है। सैयद हुसैन अली अब्बास अली बुखारी की मृत्यु 95 साल की उम्र में हो गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- शादी के नाम पर ठगने वाली गैंग का मैनेजर गिरफ्तार: 6 फेक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के साथ बनाए कॉल सेंटर, जानें डिटेल

gujarat Ahmedabad Muslim Teacher Hindu Woman ₹50 Lakh Ancestral Home
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें