Advertisment

Gujarat Morbi Bridge Collapse : मोरबी हादसे में मौत का आंकड़ा पहुंचा 132, मैनेजमेंट कंपनी पर केस दर्ज

author-image
Preeti Dwivedi
Gujarat Morbi Bridge Collapse : मोरबी हादसे में मौत का आंकड़ा पहुंचा 132, मैनेजमेंट कंपनी पर केस दर्ज

मोरबी। Gujarat Morbi Bridge Collapse गुजरात के मोरबी क्षेत्र के माच्छू नदी में रविवार को केबल ब्रिज टूटकर गिरने से हुए हादसे में मौत का आंकड़ा 132 पहुंच गया है। इस दुखद घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है। नदी को पानी को कम करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। ताकि अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। ऐसी खबर आ रही है कि इसमें हादसे में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की भी इस हादसे में मौत हो गई है।

Advertisment

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार अब तक कुल 132 लोगों की मृत्यु इस हादसे में हुई है। नेवी,NDRF, वायुसेना और सेना तेजी से पहुंच गई। पूरी रात (खोज और बचाव कार्यों के लिए) 200 से अधिक लोगों ने काम किया है। उनके अनुसार CM ने अहमदाबाद से रवाना होते हुए कल ही एक हाई पावर कमेटी का गठन किया था। विभिन्न स्थानों पर तैनात सभी अधिकारियों को सुबह दो बजे तक मोरबी में रिपोर्ट करने को कहा गया है। जांच चल रही है।

Advertisment

water news in hindi Latest India News Updates gujarat news and updates collapses morbi Accident in Gujarat's Morbi cable bridge broken machchu river Machhu river's cable stay bridge broken morbi bridge rescue operation underway Gujarat Morbi Bridge Collapse
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें