/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gujarat-ministers-resign-cabinet-expansion-reason-New-cabinet-oath-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
गुजरात में सभी मंत्रियों के इस्तीफे
सीएम को छोड़कर सभी ने पद छोड़ा
17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह
Gujarat Ministers Resign Reason: गुजरात की राजनीति में बड़ा उलटफेर सामने आया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर उनके मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। यह कदम आगामी कैबिनेट फेरबदल की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पटेल राज्यपाल को नए मंत्रियों की सूची सौंपेंगे। वहीं 17 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:30 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा, जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
कैबिनेट विस्तार से पहले बढ़ी राजनीतिक हलचल
मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच भाजपा संगठन में बैठकों का दौर तेज हो गया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव सुनील बंसल गांधीनगर पहुंच चुके हैं और प्रदेश महासचिव रत्नाकर के साथ बैठक भी कर चुके हैं।
इधर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मुंबई से गांधीनगर लौट आए हैं, जबकि अधिकांश विधायक विधायक निवास पहुंच चुके हैं।
रात में सीएम हाउस पर अहम बैठक
[caption id="attachment_916149" align="alignnone" width="1046"]
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल[/caption]
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज रात अपने गांधीनगर स्थित आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
इस बैठक में मौजूदा सभी मंत्री, बीजेपी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और कुछ प्रमुख विधायक शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, नए मंत्रिमंडल में बीजेपी के अधिकतर विधायकों को शामिल किया जाएगा।
कांग्रेस से बीजेपी में आए 2-3 विधायकों को भी जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है।
नए चेहरे, नए समीकरण
बीजेपी नेतृत्व आगामी 2027 विधानसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन साधना चाहता है। इस फेरबदल के जरिए पार्टी का लक्ष्य राज्य में राजनीतिक संतुलन मजबूत करने और विपक्ष को कमजोर करने का है। नए मंत्रियों का चयन इसी रणनीति के तहत किया जा रहा है ताकि संगठन और सरकार दोनों में नई ऊर्जा लाई जा सके।
ये खबर भी पढ़ें: अब दीपिका पादुकोण से कर पाएंगे चैट, Meta AI का बड़ा ऐलान, आया ये फीचर
17 अक्टूबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
गुजरात सरकार के कैबिनेट विस्तार पर पिछले कई दिनों से चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल आचार्य देवव्रत सुबह 11:30 बजे नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति रहने की संभावना है।
Gujarat Cabinet: गुजरात में CM को छोड़कर सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कल 11 बजे कैबिनेट का विस्तार तय
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhupendra-patel_e7c1847955c9e98ed3221ba4021afa91.avif)
Gujarat Cabinet: गुजरात में बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार सुबह 11:30 बजे गांधीनगर (Gandhinagar) में नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह होगा। माना जा रहा है कि 16 में से 8 मंत्रियों को बदला जा सकता है। अमित शाह (Amit Shah) और जेपी नड्डा (JP Nadda) समारोह में शामिल होंगे। कांग्रेस (Congress) से आए कुछ नेताओं को मंत्री पद मिलने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें