Advertisment

GUJARAT: मनोज तिवारी ने कुछ यूं ली केजरीवाल की चुटकी, देखें वीडियो

GUJARAT: मनोज तिवारी ने कुछ यूं ली केजरीवाल की चुटकी, देखें वीडियो GUJARAT: Manoj Tiwari took a pinch of Kejriwal, watch the video

author-image
Bansal news
GUJARAT: मनोज तिवारी ने कुछ यूं ली केजरीवाल की चुटकी, देखें वीडियो

GUJARAT: गुजरात विधानसभा चुनाव में तीन- महीनें से भी कम समय बचा है ऐसे में राजनीतिक दल ऐड़ी चोटी की जोर लगाने में जुटे हुए है। गुजरात की राजनीति इन दिनों 'ऑटो मोड' में है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि वहां की राजनीति कुछ दिनों से तिपहिए पर चल रही है। पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऑटो की सवारी की और ऑटो चालक के घर जाकर खाना खाया तो अब दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी कुछ इसी अंदाजा में जवाब देने का काम किया है। सांसद मनोज तिवारी(Manoj Tiwari) ने भी बुधवार को गुजरात के सूरत में ऑटो चालकों से मिलने पहुंचे और उनके साथ कुछ समय भी बिताया।

Advertisment

देखें वीडियो...

दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कभी ऑटो में बैठे हुए दिखाई देते है तो कभी उनके साथ बातचीत करते। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,"आज सूरत प्रवास पर गुजरात के आटो चालक भाइयों का निमंत्रण मिला तो उनके ऑटो स्टैंड पर उनके साथ चाय पी। मोदी जी और भाजपा के प्रति उनका सराहना भाव निश्चित करता है कि लोग आएंगे जाएंगे पर भाजपा को तिल मात्र भी नहीं हिला पाएंगे...।"

https://twitter.com/ManojTiwariMP/status/1570017673094008837?s=20&t=XxJVo0NpIswbwtFPgoL_Dw

इस दौरान वो गुजरात में ऑटो की कीमत भी पूछते हैं और कहते हैं कि दिल्ली में यह ज्यादा महंगा है।

Advertisment

केजरीवाल को जवाब

बता दें कि मनोज तिवारी के ऑटो चालकों की मुलाकात को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि दो दिन पहले ही केजरीवाल अहमदाबाद में एक ऑटो चालक से मुलाकात के बाद, उसके घर खाना खाने पहुंचे थे।

hindi news Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव manoj tiwari Gujarat Elections gujarat assembly elections मनोज तिवारी गुजरात विधानसभा चुनाव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें