Advertisment

Gujarat Legislative Assembly Speaker : अब शंकर चौधरी होगे निर्विरोध गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष, जानें खबर

author-image
Bansal News
Gujarat Legislative Assembly Speaker : अब शंकर चौधरी होगे निर्विरोध गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष, जानें खबर

गांधीनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शंकर चौधरी मंगलवार को निर्विरोध गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए। वहीं गांधीनगर में 15वीं राज्य विधानसभा के पहले सत्र के दौरान भाजपा के वरिष्ठ विधायक जेठाभाई भारवाड को निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया। विपक्षी दल कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) ने भी सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक चौधरी और भारवाड का समर्थन किया।

Advertisment

सीएम पटेल ने किया समर्थन

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चौधरी, जबकि राज्य के वित्त मंत्री कन्नू भाई देसाई ने भारवाड का नाम सुझाया था। बनासकांठा जिले की थराड सीट के प्रतिनिधि चौधरी 2014 और 2017 के बीच आनंदीबेन पटेल और विजय रूपाणी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकारों में मंत्री रह चुके हैं। 2017 में वाव सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। भारवाड पंचमहल जिले की शेहरा विधानसभा सीट से छह बार के विधायक हैं। वह 2021 से 2022 के बीच 14वीं विधानसभा में एक साल के लिए उपाध्यक्ष रह चुके हैं। भारवाड पंचमहल डेयरी के, जबकि चौधरी बनास डेयरी के अध्यक्ष हैं। इससे पहले निर्वाचित विधायकों ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली थी।

भाजपा ने 156 सीट की थी हासिल

हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सीट में भाजपा ने 156 सीट पर जीत हासिल की, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस 17 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही। चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने पांच सीट पर जीत हासिल की। तीन सीट पर निर्दलीय जीते थे, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई। भूपेंद्र पटेल ने 12 दिसंबर को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। पटेल के साथ 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी।

Gujarat News Gujarat Assembly gujarat legislative assembly gujarat news online gujarati news gujarati news live gujarati news today gujarati news channel live gujarati news tv9 live gujarati news live tv budget session of gujarat legislative assembly gujarat assembly speaker gujarat legislative assembly (governmental body) legislative assembly of gujarat photo of the speaker of the gujarat legislative assembly
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें