Advertisment

IRCTC लाया महिलाओं के लिए कच्छ का किफायती टूर पैकेज: मिलेंगी खाने-पीने और ठहरने की उत्तम व्यवस्था, ऐसे करें बुक

ndian Railways IRCTC Kutch Tour Package; आईआरसीटीसी ने पैकेज भी लॉन्च किया है. जिसके अंदर महिलाओं को सर्व सुविधा सहित  कच्छ रणोत्सव घूमने का मजा मिलेगा

author-image
Manya Jain
IRCTC Women Special Kutch Tour

IRCTC Women Special Kutch Tour

IRCTC Women Special Kutch Tour: कच्छ का रण अपनी सफ़ेद नमकीन रेगिस्तानी रेत के लिए प्रसिद्ध है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा नमक रेगिस्तान माना जाता है. यह भारत में गुजरात और पाकिस्तान में सिंध प्रांत के बीच स्थित है. यहां हर साल कच्छ रण उत्सव आयोजित किया जाता है.

Advertisment

इस बार आईआरसीटीसी ने महिलाओं के लिए कच्छ रणोत्सव में शामिल होने के लिए अनोखी व्यवस्था की है. इसके लिए आईआरसीटीसी ने पैकेज भी लॉन्च किया है. जिसके अंदर महिलाओं को सर्व सुविधा सहित  कच्छ रणोत्सव घूमने का मजा मिलेगा.

आज हम आपको इस खास पैकेज की सभी डिटेल्स देंगे. जिससे आप इस पैकेज का मजा आराम से उठा पाएं.

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम – वीमेन स्पेशल कच्छ और भुज: द वाइट एंड ब्लू वंडर एक्स मुंबई

Advertisment

डेस्टिनेशन कवर-  भुज 'कच्छ रण उत्सव'

टूर की अवधि-  3 रातें/4 दिन

मील प्लान- नाश्ता और रात का खाना

ट्रैवल मोड- बाय फ्लाइट

डेट –  15 दिसंबर 2024

क्लास- डीलक्स

टूर पैकेज का किराया 

अगर बात किराये की करें तो अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति (IRCTC Women Special Kutch Tour) किराया 43,200 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 32,000 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 31,000 रुपये है.

वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 26,600 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 26,600 रुपये है.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में नैनीताल की वादियों से होना है रूबरू: तो IRCTC के साथ बनाएं प्लान; 12 रातें और 13 दिन का पैकेज करें बुक

Advertisment

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Women Special Kutch Tour) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा 

मुंबई (BOM) से भुज (BHJ) तक और वापसी के हवाई यात्रा का किराया शामिल है। सभी स्थानांतरण और दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए उपयुक्त वातानुकूलित परिवहन उपलब्ध कराया जाएगा। भोजन योजना में नाश्ता और रात का खाना (MAPI) शामिल है, साथ ही टेंट में ठहराव के दौरान सभी भोजन प्रदान किए जाएंगे।

Advertisment

होटल में ठहरने की व्यवस्था में 1 रात का प्रवास व्हाइट रण रिसॉर्ट के प्रीमियम टेंट में और 2 रातें कच्छ में शामिल हैं।

Kutch Tourism Rann of Kutch Tour Packages Kutch IRCTC Tour Packages
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें