टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – वाइब्रेंट गुजरात एक्स भोपाल
डेस्टिनेशन कवर – अहमदाबाद, द्वारका, केवड़िया, राजकोट, सासन गिर, सोमनाथ
कितने दिन का होगा टूर – 7 रातें/8 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 20 दिसंबर 2024
मील प्लान – 07 नाश्ता और 07 रात्रि भोजन
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
कैटेगरी – डीलक्स
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 55,700 रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 41,250 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 39,200 रुपये देना होगा।
बच्चों का लगेगा अलग किराया
बता दें कि इस ट्रिप पर बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर आप 5 से 11 साल के बच्चे के साथ बेड लेकर ट्रेवल करते हैं तो आपको 34,900 रूपए किराया देना होगा.
वहीं 5 से 11 साल के बच्चे के साथ बिना बेड के ट्रेवल करते हैं तो आपको 32,350 रूपए किराया देना होगा.