Advertisment

बस इतने कम पैसों में आईआरसीटीसी लाया गुजरात घूमने का मौका: 7 दिनों के टूर पैकेज में मिलेगा रहना और खाना वो भी मुफ्त में

Gujarat IRCTC Tour Package Plan Details; All You need To Know. सर्दियों में गुजरात टूर एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है, क्योंकि इस दौरान गुजरात का मौसम काफी सुहाना और ठंडा होता है.

author-image
Manya Jain
बस इतने कम पैसों में आईआरसीटीसी लाया गुजरात घूमने का मौका: 7 दिनों के टूर पैकेज में मिलेगा रहना और खाना वो भी मुफ्त में

IRCTC Gujrat Tour Package: सर्दियों में गुजरात टूर एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है, क्योंकि इस दौरान गुजरात का मौसम काफी सुहाना और ठंडा होता है, जो यात्रा के लिए आदर्श है. सर्दियों में गुजरात में घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं, जैसे कच्छ की रण, जहां आपको रण उत्सव का हिस्सा बनने का मौका मिलता है.

साथ ही आप ऐतिहासिक स्थलों जैसे द्वारका, अहमदाबाद और सौराष्ट्र क्षेत्र में घूम सकते हैं. इसके अलावा गिर जंगल की सफारी, कच्छ के सफेद रण में रेगिस्तान की सवारी और सौराष्ट्र के मंदिरों की यात्रा एक अनोखा अनुभव देती है.

सर्दी में गुजरात की संस्कृति, खानपान और त्योहारों का आनंद लेने के लिए यह समय सबसे अच्छा होता है. आईआरसीटीसी आपके लिए गुजरात का शानदार टूर पैकेज लेकर आया है वो भी किफायती है. हम आपको इसकी सभी डिटेल्स बताएंगे.

Advertisment

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम –  वाइब्रेंट गुजरात एक्स भोपाल

डेस्टिनेशन कवर – अहमदाबाद, द्वारका, केवड़िया, राजकोट, सासन गिर, सोमनाथ

कितने दिन का होगा टूर –  7 रातें/8 दिन

प्रस्थान करने की तारीख – 20 दिसंबर 2024

मील प्लान –  07 नाश्ता और 07 रात्रि भोजन

ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट

कैटेगरी – डीलक्स

ये भी पढ़ें: सर्दियों में नैनीताल की वादियों से होना है रूबरू: तो IRCTC के साथ बनाएं प्लान; 12 रातें और 13 दिन का पैकेज करें बुक 

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 55,700 रुपये देना होगा।

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 41,250 रुपये देना होगा।

Advertisment

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 39,200 रुपये देना होगा।

बच्चों का लगेगा अलग किराया 

बता दें कि इस ट्रिप पर बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर आप 5 से 11 साल के बच्चे के साथ बेड लेकर  ट्रेवल करते हैं तो आपको  34,900 रूपए किराया देना होगा.

वहीं 5 से 11 साल के बच्चे के साथ बिना बेड के ट्रेवल करते हैं तो आपको  32,350 रूपए किराया देना होगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें: परिवार के साथ बनाएं कच्छ रण उत्सव घूमने का प्लान: IRCTC लाया आपके लिए किफायती टूर पैकेज, मुफ्त में मिलेंगी ये सुविधा

पैकेज में मिलेंगी अतिरिक्त 

इस पैकेज इंदौर – अहमदाबाद – इंदौर के बीच इकोनॉमी क्लास राउंड जर्नी फ्लाइट का किराया शामिल करता है. यात्रा के दौरान, भोपाल से इंदौर एयरपोर्ट और वापस के लिए सड़क मार्ग से ट्रांसफर एसआईसी (सामान्य आधार) पर उपलब्ध है.

आवास डिलक्स श्रेणी के होटलों में वातानुकूलित कमरों में किया जाएगा। इस पैकेज में 7 नाश्ते और 7 रात के भोजन की व्यवस्था की गई है. सभी ट्रांसफर और दर्शनीय स्थलों की यात्रा एयर कंडीशन्ड वाहन द्वारा एसआईसी आधार पर होगी.

प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 1 लीटर पैकेज्ड पीने का पानी भी प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही, सामान्य यात्रा बीमा भी शामिल है.

gujarat tour package IRCTCForYou ThinkTravelThinkIRCTC IRCTCAt25 VisitGujarat ExploreGujarat IRCTCTrip Packages Gujarat Tourism Packages IRCTC Tourism Online Booking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें