Advertisment

Asaram Bapu HC Plea: आसाराम बापू को लगा गुजरात HC से बड़ा झटका, उम्र कैद की सजा को निलंबित करने वाली याचिका खारिज

Asaram Bapu HC Plea: गुजरात हाई कोर्ट आसाराम बापू की सजा निलंबन के लिए दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया है।

author-image
aman sharma
Asaram Bapu HC Plea

Gujarat High Court rejects plea to suspend Asaram Bapu life sentence in rape case Hindi News

Asaram Bapu HC Plea: गुजरात हाई कोर्ट से आसाराम बापू को बड़ा झटका मिला है। आसाराम की सजा निलंबन के लिए दाखिल की गई याचिका को गुजरात हाई कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया है। उन्हें पिछले साल 2013 के दुष्कर्म मामले में सत्र- न्यायालय ने दोषी ठहराया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सत्र न्यायालय के फैसले के बाद आसाराम बापू ने गुजरात हाई कोर्ट में उम्र कैद की सजा को निलंबित करने वाली याचिका को दाखिल किया था, लेकिन अब वह भी खारिज की जा चुकी है।

Advertisment

निचली अदालत के समक्ष दिए गए सबूतों को सरसरी तौर पर देखने के बाद जस्टिस इलेश जे वोरा और जस्टिस विमल के व्यास की खंडपीठ ने अपने पचास पन्नों के आदेश में कहा कि हमें इस स्तर पर दोषसिद्धि के आदेश में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं दिखी है और यह नहीं कहा जा सकता है कि आदेश प्रथम दृष्टया त्रुटिपूर्ण है और इसमें कुछ स्पष्ट गड़बड़ी है।

बता दें कि, साल 2013 दुष्कर्म मामले में सत्र-न्यायालय ने आसाराम बापू को दोषी पाया था और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसी को लेकर आसाराम ने गुजरात हाई कोर्ट में याचिका को दायर किया था।

हाई कोर्ट ने यह कहा

गुजरात हाई कोर्ट ने कहा कि वह याचिकाकर्ता के वकील की दलीलों से पूर्ण रूप से सहमत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि आखिरी सुनवाई के समय सबूतों का पूरी तरह से मूल्यांकन करना होगा।

Advertisment
राजस्थान हाई कोर्ट से मिली थी आसाराम को राहत

बता दें कि आसाराम बापू को आयुर्वेदिक इलाज करवाने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट ने 7 दिन की मेडिकल पैरोल पर रिहा किया था ताकि वह पुणे के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में जाकर उपचार करवा सकें। हालांकि, उच्च न्यायालय ने आसाराम को सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में महाराष्ट्र के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति प्रदान की थी। साथ ही कोर्ट ने यह शर्तें भी लगाई थीं कि उनके साथ हर समय चार पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे और उन्हें दो परिचालक रखने की अनुमति दी गई थी।

इसके साथ ही इलाज और परिवहन मे लागत सहित पुलिस सहायता का खर्च भी पूरा आसाराम को ही उठाना पड़ेगा। इससे पहले, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य के आधार पर उनकी सजा पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था।

ये भी पढ़ें- Rajat Dalal Hit Bike: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल ने कार से मारी बाइक सवार को टक्कर; कहा- ये मेरा रोज का काम है

Advertisment

ये भी पढ़ें- Sun Light Home Delivery: अन्य सामानों की तरह, रात में होगी धूप की होम डिलिवरी! अमेरिकी कंपनी ने किया दावा, देखें वीडियो

rape case Gujarat High Court High Court rejects plea rejects plea to suspend Asaram Bapu's life sentence plea challenging conviction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें