Advertisment

Gujarat Budget 2023: एक लाख लोगों को मकान उपलब्ध कराने का वादा ! गुजरात में 3.01 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

गुजरात सरकार ने शुक्रवार को 3.01 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसमें जनता पर किसी नए कर का बोझ नहीं डाला गया है।

author-image
Bansal News
Gujarat Budget 2023: एक लाख लोगों को मकान उपलब्ध कराने का वादा ! गुजरात में 3.01 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश

गांधीनगर। Gujarat Budget 2023 गुजरात सरकार ने शुक्रवार को 3.01 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसमें जनता पर किसी नए कर का बोझ नहीं डाला गया है। गुजरात के वित्त मंत्री कानू देसाई ने यहां विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार का यह पहला बजट है।

Advertisment

जानिए कितना अहम रहा बजट

इस बजट में कई योजनाओं और परियोजनाओं के प्रस्ताव रखे गए हैं जिनमें से कुछ वे वादे हैं जो भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में किए थे। इनमें, पात्र परिवारों के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य-मां अमृतम योजना के तहत वार्षिक बीमा सीमा को दोगुना करके 10 लाख रुपये करना, उज्ज्वला योजना के तहत परिवारों को हर साल दो-दो रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त प्रदान करना शामिल है। वित्त मंत्री देसाई ने कहा कि 2023-24 के लिए अनुमान 916.87 करोड़ रुपये का अधिशेष दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि बजटीय प्रावधान में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है और यह पिछले वर्ष की तुलना में 23.38 फीसदी अधिक है। बजट में कोई नया कर लगाने का प्रस्ताव नहीं है।

https://twitter.com/i/broadcasts/1lPKqBZpdYYGb

42 लाख करोड़ का प्रावधान

देसाई ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) को 42 लाख करोड़ रुपये से अधिक करना है। उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार अगले पांच वर्ष में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर लगभग पांच लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा, गुजरात में 1,500 करोड़ रुपये की लागत से पांच राजमार्गों को हाई स्पीड कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार अगले साल प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लगभग एक लाख लोगों को मकान उपलब्ध कराने के लिए 1,066 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

gujarat Gujarat News gujarati news budget 2023 Budget Session 2023 2023 budget budget 2023 latest news abp gujarati budget session of gujarat gujarat budget gujarat budget 2023 gujarat budget 2023 24 date gujarat budget 2023 date gujarat budget 2023 live gujarat budget 2023/24 gujarat budget 2023/24 live gujarat budget expectations gujarat budget for fiscal 2023-24 gujarat budget live gujarat budget session gujarat live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें