Advertisment

पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट अपडेट: हरदा के एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत, बेटे की तेरहवीं के लिए कमाने गए थे गुजरात

Gujarat firecracker blast update; पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट अपडेट: हरदा के एक ही परिवार के 11 की मौत, बेटे की तेरहवीं के लिए कमाने गए थे गुजरात

author-image
Kushagra valuskar
पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट अपडेट: हरदा के एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत, बेटे की तेरहवीं के लिए कमाने गए थे गुजरात

बनासकांठा में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार को लगी आग।

हाइलाइट्स

  • गुजरात के अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका।
  • 18 मजदूरों की मौत, सभी एमपी के।
  • कई मजदूरों के अंग दूर तक फैल गए।
Advertisment

Gujarat Firecracker Blast Update: गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा स्थित दीपक ट्रेडर्स नामक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह 9:45 बजे भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में मध्यप्रदेश 18 मजदूरों की मौत हो गई। फैक्ट्री मालिक खूबचंद सिंधी के बेटे दीपक मोहनाणी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रशासन ने एसआईटी गठित कर जांच शुरू की है।

होली पर बेटे की मौत, अब पूरे परिवार का सर्वनाश

इस हादसे में सबसे दर्दनाक कहानी गीताबाई की है। होली के दिन उनके बेटे सत्यनारायण का निधन हो गया था। तेरहवीं के लिए पैसे न होने के कारण परिवार के 11 सदस्य (जिनमें तीन पोते-विष्णु (22), राजेश (25) और बिट्टू (15) मजदूरी करने गुजरात गए थे। अब वे सभी इस विस्फोट में मारे गए हैं। गीताबाई का कहना है कि हमारे घर के जो भी लोग काम करने गए थे, सभी चले गए। बेटा-बेटी, पोते-पोतियां, भांजे-भांजियां, सब खत्म हो गए।

[caption id="attachment_787954" align="alignnone" width="708"]publive-image मजदूरों की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों का बुरा हाल है।[/caption]

Advertisment

विस्फोट इतना भयानक कि 200 मीटर दूर तक बिखरे मलबे और शव के अंग

हादसे के वक्त फैक्ट्री में 20-25 मजदूर काम कर रहे थे। विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि कई श्रमिकों के शरीर के टुकड़े 50 मीटर दूर तक बिखर गए, जबकि मलबा 200 मीटर तक फैला। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में 5-6 घंटे लगे। फैक्ट्री के पीछे खेतों में भी मानव अंग मिले हैं।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। वहीं, मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी 2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया।

[caption id="attachment_787962" align="alignnone" width="783"]publive-image धमाके के बाद फैक्ट्री के स्लैब ढह गए।[/caption]

Advertisment

MP सरकार ने भेजी टीम, घायलों का इलाज जारी

मध्य प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा है। हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान और घायलों की मदद के लिए अधिकारियों की टीम गुजरात रवाना हो चुकी है। वहीं, डीसा के सिविल अस्पताल में तीन गंभीर रूप से झुलसे मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें एक 60% तक जल चुका है

मरने वालों में 9 मजदूर देवास के

  • लखन (24) पिता गंगाराम भोपा
  • सुनीता (20) पति लखन भोपा
  • केशरबाई (50) पत्नी गंगाराम भोपा
  • राधा (11) पिता गंगाराम भोपा
  • रुकमा (8) पिता गंगाराम भोपा
  • अभिषेक (5) पिता गंगाराम भोपा
  • राकेश (30) पिता बाबूलाल भोपा
  • लाली (25) पत्नी राकेश भोपा
  • किरण (5) पिता राकेश भोपा
  • पंकज, ठेकेदार (लापता)

हरदा के 8 मजदूरों की मौत

  • गुड्डी बाई पति भगवान सिंह नायक (30)
  •  विजय पिता भगवान सिंह नायक (17))
  • अजय पिता भगवान सिंह नायक (16)
  • कृष्णा पिता भगवान सिंह नायक (12)
  • विष्णु पिता सत्यनारायण सिंह नायक (18)
  • सुरेश पिता अमर सिंह नायक (25)
  • बबीता पति संतोष नायक (30)
  • धनराज बैन (18)
Advertisment

ये लोग घायल

  • राजेश पुत्र सत्यनारायण नायक (22)
  • बिट्टू पुत्र सत्यनारायण नायक (14)
  • विजय पुत्र रामदीन काजवे (23)

दो लोग लापता

  • संजय नायक (12)
  • लक्ष्मी (50)

यह भी पढ़ें-

Indore 56 Dukan: इंदौर के छप्पन दुकान का गार्डन हटाने की मांग, कोर्ट ने कहा- ऐसा नहीं कर सकते, अराजकता फैलेगी

MP Cabinet Meeting: मोहन यादव कैबिनेट में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा नाम चलेंगी बसें

Gujarat firecracker factory blast Banaskantha factory explosion MP workers killed in Gujarat Deepak Traders factory accident Geetabai family tragedy गुजरात पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें